शार्ट-सर्किट से बर्तन की दुकान में लगी आग
-आग बुझाने के प्रयास में दुकान मालिक का पुत्र झुलसा -कप्तानगंज बाजार में रात को हुई घटना
-आग बुझाने के प्रयास में दुकान मालिक का पुत्र झुलसा
-कप्तानगंज बाजार में रात को हुई घटना, लाखों की क्षति
जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : कप्तानगंज बाजार में बुधवार की रात बर्तन की दुकान में शार्ट-सर्किट से आग लग गई, जिससे दो लाख से अधिक की क्षति हुई है। आग बुझाने के प्रयास में दुकान मालिक का पुत्र भी झुलस गया।
कस्बा कप्तानगंज निवासी चांदलाल प्रसाद ठठेरा पुत्र स्व. सरजू ठठेरा की इसी बाजार के अहरौला रोड पर बर्तन की दुकान है। वे बुधवार की रात आठ बजे अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। रात में शार्ट-सर्किट से दुकान में आग लग गई। दुकान के अंदर से धुंआ निकलते देख बाजार के लोगों ने शोर मचाया। खबर पाकर दुकानदार चांदलाल भी बेटे के साथ मौके पर पहुंच गए। कुछ ही देर बाद अग्निशमन केंद्र रानीपुर के फायर कर्मी भी पहुंचे और दुकान के शटर का ताला तोड़कर किसी तरह से आग पर काबू पाया। आग बुझाने के प्रयास में दुकान मालिक चांदलाल का पुत्र आकाश (15) भी मामूली रूप से झुलस गया। अगलगी की घटना में पीड़ित दुकानदार ने दो लाख से अधिक की क्षति होना बताया है।