प्लास्टिक के थैला में सामान बेचने वाले छह दुकानदारों पर जुर्माना

- छापेमारी - मुबारकपुर नगर पंचायत की ईओ ने चलाया कस्बे में अभियान - कोरोबारियों को द

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 05:25 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 05:25 PM (IST)
प्लास्टिक के थैला में सामान बेचने वाले छह दुकानदारों पर जुर्माना
प्लास्टिक के थैला में सामान बेचने वाले छह दुकानदारों पर जुर्माना

- छापेमारी

- मुबारकपुर नगर पंचायत की ईओ ने चलाया कस्बे में अभियान

- कोरोबारियों को दी गई हिदायत, अब पकड़े गए तो कड़ी कार्रवाई जागरण संवाददाता, अमिलो (आजमगढ़) : प्रतिबंधित पालीथिन में सामान बेचना कारोबारियों को महंगा पड़ गया। नगर पालिका प्रशासन ने चेकिग में छह दुकानदारों का चालान कर दिया। छापामार दल ने कारोबारियों को हिदायत दी कि भविष्य में पकड़े गए तो कानून के दायरे में आएंगे। चेकिग के दौरान कई दुकानदार शटर गिराकर कुछ देर के लिए थे। पालीथिन में सामान लिए नजर आए जनसामान्य के लोगों को भी नसीहत दी गई।

नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी प्रतिभा सिंह के नेतृत्व में कर्मचारी गुरुवार को मुबारकपुर कस्बे में चेकिग को निकले थे। कस्बे में भीड़-भाड़ वाले स्थानों से होते हुए टीम रोडवेज बस अड्डे के पास जा पहुंची। वहां ठेले पर फल बेच रहे कई विक्रेता पालीथिन का खुलेआम इस्तेमाल कर रहे थे। कस्बे में चेकिग चलने से अनजान दुकानदार बेफिक्र थे कि छापामार दल ने छह दुकानदारों को पकड़ लिया। उनमें से दो दुकानदारों से पांच-पांच सौ रुपये तो चार से सौ-सौ रुपये का प्रतीकात्मक जुर्माना वसूला गया। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि यह चेकिग अभियान जिला अधिकारी के निर्देश पर चलाया जा रहा है। उनसे जब बड़े दुकानदारों को छोड़ने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि छोटे दुकानदारों की चेकिग करते हुए बड़े दुकानदारों तक भी पहुंचेंगे। प्लास्टिक के खिलाफ अभियान अभी कई दिनों तक चलना है। दुकानदारों का कहना है कि नगर पालिका के आसपास थोक व्यापारी खुलेआम प्लास्टिक की थैली का उपयोग कर रहे है। उन्हें पकड़ने या फिर जुर्माना लगाने की जहमत कोई नहीं उठाता है। महीनों बाद प्रतिबंधित पालीथिन के खिलाफ अचानक चलाए जा रहे अभियान को लेकर कस्बे में पूरे दि चर्चा होती रही।

chat bot
आपका साथी