रघुनाथपुर के विकास कार्यों में एक लाख की वित्तीय अनियमितता

जागरण संवाददाता आजमगढ़ विकास खंड मेंहनगर की ग्राम पंचायत रघुनाथपुर में विकास कार्यों म

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 07:36 PM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 07:36 PM (IST)
रघुनाथपुर के विकास कार्यों में एक लाख की वित्तीय अनियमितता
रघुनाथपुर के विकास कार्यों में एक लाख की वित्तीय अनियमितता

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: विकास खंड मेंहनगर की ग्राम पंचायत रघुनाथपुर में विकास कार्यों में लगभग एक लाख रुपये की वित्तीय अनियमितता की पुष्टि हुई है। डीएम राजेश कुमार के निर्देश पर रिकवरी की कार्रवाई शुरू हो गई है। ग्राम प्रधान समेत तीन जिम्मेदारों पर रिकवरी की धनराशि निर्धारित की गई है। नोटिस भेजकर धनराशि जमा करने के निर्देश दिए गए हैं।

रघुनाथपुर ग्राम पंचायत में कई विकास कार्य कराए गए थे। जांच में पुष्टि हुई थी कि मनरेगा मजदूरों का पैसा व स्टेशनरी की लगभग 99 हजार रुपये की धनराशि प्रधान ने सीधे अपने खाते में मंगा लिए थे। मामले की शिकायत पर सीडीओ की तरफ से गठित टीम में जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव ने मामले की जांच की, जिसमें अनियमितताएं पाई गईं। जांच आख्या के आधार पर डीएम ने कार्रवाई करने के लिए डीपीआरओ लालजी दूबे को निर्देश दिए। डीपीआरओ ने बताया कि जांच में पाया गया कि ग्राम पंचायत अधिकारी अनिल कुमार ने करीब पांच हजार रुपये, ग्राम विकास अधिकारी विनोद कुमार ने 44 हजार रुपये व बाकी के अन्य रुपये ग्राम प्रधान ने मिलीभगत से खाते में मंगा लिए। उन्होंने बताया कि विकास कार्यों में अनियमितता करने के आरोपितों से रिकवरी करने के साथ ही अन्य कानूनी प्रक्रियाएं भी अमल में लाई जाएंगी। सबसे रिकवरी के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी