पेड़ काटने और भूमि विवाद में मारपीट

जागरण संवाददाता बलरामपुर (आजमगढ) जिले के देवगांव और जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 06:18 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 06:18 PM (IST)
पेड़ काटने और भूमि विवाद में मारपीट
पेड़ काटने और भूमि विवाद में मारपीट

जागरण संवाददाता, बलरामपुर (आजमगढ): जिले के देवगांव और जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की शाम पेड़ उखाड़ने और भूमि विवाद में हुई जमकर मारपीट में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को उनके स्वजन ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डाक्टर ने दो की हालत गंभीर देख हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

देवगांव थाना क्षेत्र के जमीन बखेरा गांव निवासी दुर्गेश (37) पुत्र सुखनंदन से भूमि विवाद चल रहा है। उन्होंने विपक्षी पर आरोप लगाते हुए कहाकि कि दिन में ही मेरा शीशम का पेड़ गिरा तो उसका एक हिस्सा विपक्षी के खेत में चला गया। जिसे विपक्षी अपने सहयोगियों के साथ कटवा रहा था। उसे मना किया तो लाठी से मारने लगा। मेरी चीख सुनकर मेरी पत्नी चंदा बचाने दौड़ी तो उसे भी पीट दिया गया। डाक्टर ने दंपती की हालत गंभीर देख हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। उधर जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के रामगढ़ निवासी कुंती (40) ने अपने विपक्षी पर आरोप लगाया कि आवास बनाने का पैसा आया है। मैं निर्माण कार्य करा रही थी कि विपक्षी काम रोकवा दिया। उसने कहाकि बिना बटवारे के आवास नहीं बनाना है। इसी बात की नाराजगी में विपक्षी अपने परिवार के साथ मिलकर लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया।

chat bot
आपका साथी