जिपं सदस्य के 84 पदों पर 1120 प्रत्याशियों के बीच लड़ाई

--त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव -1385 नामांकन पत्रों की जांच में खारिज किए गए 37 पर्चा -1348 वैध पचो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 07:12 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 07:12 PM (IST)
जिपं सदस्य के 84 पदों पर 1120 प्रत्याशियों के बीच लड़ाई
जिपं सदस्य के 84 पदों पर 1120 प्रत्याशियों के बीच लड़ाई

--त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव :::

-1385 नामांकन पत्रों की जांच में खारिज किए गए 37 पर्चा

-1348 वैध पर्चों के सापेक्ष 228 उम्मीदवारों की नाम वापसी

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों के लिए जिले में द्वितीय चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। नाम वापसी और प्रतीक आवंटन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिला पंचायत सदस्य के कुल 84 पदों पर 1120 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं।

कंट्रोल रूम से जारी आंकड़ों के अनुसार जिला पंचायत सदस्य के कुल 84 पदों के लिए 1385 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। जांच के बाद विभिन्न कारणों से 37 नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए थे। जबकि 1348 वैध पर्चों के सापेक्ष नाम वापसी के बाद 1120 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं। जिसमें 374 अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति, 561 अन्य पिछड़ा वर्ग और 185 सामान्य आरक्षित पद के प्रत्याशी हैं। जिसमें कुल 554 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं। ब्लाकवार आंकड़ों के अनुसार वार्ड महुला-11, छपरासुल्तानपुर-16, सराय सागर मालटारी-नौ, बेरमा-18, हाजीपुर-13, आराजी देवारा करखिया-आठ, हरैया-10, चांदपट्टी-17, मधनापार-नौ, भगतपुर-23, पटवध कौतुक-13, जयराजपुर-17, जोलहापुर-19, आराजी अमानी-13, कप्तानगंज-11, परशुरामपुर-13- रुद्रपुर-नौ, उसुरकुढ़वा-छह, गौराहरदो-13, टहरकिशुनदेवपुर-15, नंदना-नौ, तेजापुर-नौ, बढ़या-नौ, लेदौरा-आठ,भेदौरा-11, अहरौला-20, समशाबाद-19, मित्तूपुर-16, पवई-15, बागबहार-17, मकसुदिया-26,फूलपुर-23, राजापुर फूलपुर-चार, पल्थी-19, कनेरी-27, मंजीरपट्टी-14,मुड़ियार-16, राजापुर सिकरौर-17, जगदीशपुर-20,बड़सरा खालसा-14, ददराभगवानपुर-नौ, मधसिया-32, हाजीपुर-छह, कोलबाजबहादुर-सात,जाफरपुर-13, हैदराबाद-17, सेठवल-आठ, फरिहां-14, कोटिला-20, गंभीरबन-18, आवंक-22, नंदाव-22,रानीपुर रजमो-नौ, मंगरावा रायपुर-12, रंगडीह-13, भादो-12, महुजा नेवादा-नौ, सुरहन-16, गोमाडीह-आठ, ठेकमा-आठ, सरायमोहन-13, बरदह-12, कैथीशंकरपुर-10, देवगांव-पांच, सिधौना-16, बैरीडीह-14, धरनीपुर रानीपुर-नौ, लहुआकला-15, रासेपुर-12, ऊचहुवां-12, तरवां-14, मेहनाजपुर-सात, कम्हरिया-15, बछवल-आठ, गौरा-छह, गोपालपुर-सात, बड़हलगंज-19, धरवारा-17, जिगरसंडी-नौ, इब्राहिमपुर-नौ, चकसिकठी-सात, बम्हौर-13, समेंदा-12 और गजहड़ा वार्ड पर आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

chat bot
आपका साथी