उर्वरक की दुकानों पर छापेमारी, चार निलंबित

जागरण संवाददाता आजमगढ़ शासन व प्रशासन के निर्देश पर किसानों को गुणवत्तापूर्ण और उचित म

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 01:06 AM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 01:06 AM (IST)
उर्वरक की दुकानों पर छापेमारी, चार निलंबित
उर्वरक की दुकानों पर छापेमारी, चार निलंबित

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: शासन व प्रशासन के निर्देश पर किसानों को गुणवत्तापूर्ण और उचित मूल्य पर उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार को तहसील फूलपुर एवं तहसील निजामाबाद की कृषि विभाग के अधिकारियों ने उर्वरक की दुकानों पर छोपमारी की गई। इस दौरान स्टाक एवं पीओएस(पाश) मशीन में अंतर पाए जाने पर चार उर्वरक की दुकानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इस कार्रवाई से अन्य उर्वरक की दुकानदारों में हड़कंप मच गया।

जिला कृषि अधिकारी डा. गगनदीप सिंह के नेतृत्व में कृषि विभाग की टीम ने कुल पांच दुकानों पर स्टाक का मिलान किया गया। जिसमें कृषि विकास केंद्र सुदनीपुर फूलपुर, अतुल फर्टिलाइजर फूलपुर, मुहम्मद गानिग सरायमीर एवं कृषि घर पवई में पाया गया कि मौके पर स्टाक कम था लेकिन पीओएस मशीन में स्टाक अधिक शो हो रहा था। इन सभी प्रतिष्ठानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। जबकि मेसर्स मदन लाल सदन लाल सरायमीर में स्टाक सही मिला। जिला कृषि अधिकारी ने कारोबारियों से सचेत किया कि वे गुणवत्तापूर्ण, उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए स्टाक को सही रखें। आधारकार्ड देखकर जोतबही के आधार पर किसानों का उर्वरक उपलब्ध कराएं, जिससे किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

chat bot
आपका साथी