कम लागत में अधिक उत्पादन को प्रशिक्षित किए गए किसान

जागरण संवाददाता आजमगढ़ प्रसार सुधार (आत्मा) योजना अंतर्गत विकास खंड तरवां मेंहनगर एवं जह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 05:05 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:05 PM (IST)
कम लागत में अधिक उत्पादन को प्रशिक्षित किए गए किसान
कम लागत में अधिक उत्पादन को प्रशिक्षित किए गए किसान

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: प्रसार सुधार (आत्मा) योजना अंतर्गत विकास खंड तरवां, मेंहनगर एवं जहानागंज में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए ब्लाक स्तरीय गोष्ठी आयोजित की गई। 317 प्रगतिशील किसानों को कम लागत में अधिक से अधिक उत्पादन प्राप्त करने, सहफसली खेती, व्यवसायिक खेती करने एवं खेती के साथ पशुपालन, मौन पालन, मत्स्य पालन, कुक्कुट उद्योग, रेशम कीट पालन के बारे में कृषि विज्ञान केंद्र कोटवा के वैज्ञानिकों ने प्रशिक्षित किया।

प्रभारी उप कृषि निदेशक डा. उमेश कुमार गुप्ता ने कहा कि इन-सीटू योजना अंतर्गत फसल अवशेष प्रबंधन के यंत्र अनुदानित दर पर प्राप्त कर फसलों के अवशेष खेत ही में दबा दें। अवशेष खेत में जलाए जाने पर अर्थदंड व कारावास की कार्रवाई कराई जाएगी। बताया कि राजकीय कृषि बीज भंडारों पर उपलब्ध राई व सरसों की समस्त प्रजातियों पर 6500 रुपये प्रति क्विटल एवं चने की समस्त प्रजातियों पर मूल्य का 50 फीसद अनुदान अनुमन्य है। समस्त प्रकार के रासायनिक उर्वरकों की उपलब्धता है। निर्धारित विक्रय मूल्य पर ही पंजीकृत उर्वरक विक्रेताओं से पास मशीन पर अंगूठा लगाकर उर्वरक प्राप्त करें। डा.आरपी सिंह, डा. रसूल मुहम्मद ने कृषि संबंधी जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी