पूसा डीकंपोजर से पुआल प्रबंधन करें किसान: एसडीएम

जागरण संवाददाता मार्टीनगंज (आजमगढ़) कृषि विज्ञान केंद्र कोटवां की तरफ से शनिवार को विक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 06:54 PM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 06:54 PM (IST)
पूसा डीकंपोजर से पुआल प्रबंधन करें किसान: एसडीएम
पूसा डीकंपोजर से पुआल प्रबंधन करें किसान: एसडीएम

जागरण संवाददाता, मार्टीनगंज (आजमगढ़): कृषि विज्ञान केंद्र कोटवां की तरफ से शनिवार को विकास खंड मार्टीनगंज के सभागार में एसडीएम दिनेश मिश्रा की अध्यक्षता में फसल अवशेष प्रबंधन तकनीक पर ब्लाक स्तरीय कृषक प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उप जिलाधिकारी ने किसानों को पूसा डीकंपोजर एवं आधुनिक यंत्रों के माध्यम से पुआल प्रबंधन कर गेहूं की खेती करने के लिए प्रेरित किया, जिससे खेतों की उर्वरा शक्ति बनी रहे और पर्यावरण संरक्षण में योगदान हो। उप निदेशक कृषि संगम सिंह मौर्य, प्रभारी अधिकारी डा. आरके सिंह, कृषि विज्ञानी डा. रणधीर नायक व डा. एके यादव, जिला पौध सुरक्षा अधिकारी सुधीर चौधरी ने प्रगतिशील किसानों को सरकार की संचालित योजनाओं, आधुनिक तकनीकी यंत्रों के उपयोग से इन सीटू फसल अवशेष प्रबंधन के लिए जागरूक किया। केंद्र सरकार से सम्मानित कृषि उद्यमी देवेंद्र राय ने कंबाइन हार्वेस्टर मशीन प्रचालन संबंधित व्यवहारिक दिक्कतों एवं समाधान पर विस्तार से चर्चा की। सौरभ सिंह 'बीनू', सचिन सिंह, मारकंडेय सिंह, ललित राय, सुशील, संतोष, अजय राय, शैलेंद्र सिंह, बिदु बिद, विनोद सिंह, राजबहादुर आदि किसान थे।

chat bot
आपका साथी