खाद के लिए किसानों ने किया प्रदर्शन

खाद के लिए किसानों ने किया प्रदर्शन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Jun 2020 11:24 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jun 2020 11:24 PM (IST)
खाद के लिए किसानों ने किया प्रदर्शन
खाद के लिए किसानों ने किया प्रदर्शन

जासं, दीदारगंज (आजमगढ़) : फूलपुर ब्लाक के खरसहन कला स्थित साधन सहकारी समिति पर डीएपी खाद उपलब्ध न होने से नाराज किसानों ने जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मोहन राजभर के नेतृत्व में मंगलवार को प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए।

किसानों ने कहा कि धान एवं अन्य फसलों की बोआई का कार्य बाधित हो रहा है। किसान प्रतिदिन समिति की गणेश परिक्रमा करने के बाद हारकर बाजारों से महंगा डीएपी खरीदने को मजबूर हैं। साधन सहकारी समिति के प्रभारी सचिव दिनेश सिंह का कहना है कि 15 दिनों से जिले से डीएपी की मांग की जा रही है लेकिन अभी तक खाद नहीं आ सकी। एक-दो दिन में डीएपी उपलब्ध हो जाएगी। किसानों ने कहा कि अगर जल्द खाद की व्यवस्था नहीं हुई तो फिर विरोध जताएंगे। इस अवसर पर गौरव मिश्र, अतुल मिश्र, गोपाल मिश्र, रवि शर्मा, फिरतू राजभर, विशाल राजभर, अच्छेलाल राजभर, अनिल मौर्य आदि थे।

chat bot
आपका साथी