गेहूं क्रय केंद्र पर किसानों ने किया प्रदर्शन

-आक्रोश -दो दिन के अंदर खरीद न होने पर रास्ता जाम करने की चेतावनी -ई-पास मशीन में

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 07:00 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:00 PM (IST)
गेहूं क्रय केंद्र पर किसानों ने किया प्रदर्शन
गेहूं क्रय केंद्र पर किसानों ने किया प्रदर्शन

-आक्रोश :::::

-दो दिन के अंदर खरीद न होने पर रास्ता जाम करने की चेतावनी

-ई-पास मशीन में अंगूठा न लगने से बाधित हुई खरीद

-तीन सप्ताह से विपणन केंद्र पर खड़े हैं किसानों के ट्रैक्टर

जागरण संवाददाता, दीदारगंज (आजमगढ़): कभी कांपते, कभी बारिश में भीगते और गर्मी में पसीना बहाकर अनाज पैदा करने वाले किसानों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर गेहूं बेचने की बारी आई तो तकनीकी समस्या आड़े आ गई। कई दिनों से ट्रैक्टर ट्राली पर गेहूं लेकर तौल का इंतजार करने वालों के सब्र का बांध टूटा तो शुक्रवार को प्रदर्शन शुरू कर दिया।

मार्टीनगंज तहसील के कौरागहनी स्थित सरकारी गेहूं खरीद केंद्र पर दर्जनों किसानों द्वारा ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर लाया गया गेहूं लगभग तीन सप्ताह बीत जाने के बाद भी तौल न होने से पड़ा है।

प्रदेश सरकार ने गेहूं क्रय के लिए समय बढ़ाकर 22 जून कर दिया, लेकिन उसका भी लाभ नहीं मिल रहा है। प्रभारी द्वारा गेहूं यह कहकर नहीं लिया जा रहा है कि ई-पास मशीन में अंगूठा नहीं लग रहा है। किसानों का कहना है कि धान की रोपाई के लिए पैसे की जरूरत है। ऐसे में अतिशीघ्र गेहूं की तौल होनी चाहिए। एसडीएम मार्टीनगंज दिनेश कुमार मिश्र का कहना है कि डिप्टी आरएमओ से बात की गई है। उन्होंने बताया है कि वेबसाइट खोलने के लिए लखनऊ संदेश भेज दिया गया है।

किसान दिग्विजय सिंह, पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि क्रय केंद्र पर गल्ला व्यावसायियों से खरीद की जा रही है, लेकिन हमारे लिए समस्याएं गिनाई जा रही हैं।कहा कि अगर दो दिन के अंदर खरीद नहीं हुई, तो हम किसान मार्टीनगंज-फूलपुर मार्ग जाम करेंगे।

chat bot
आपका साथी