किसान बिचौलियों को गेहूं बेचने को मजबूर

जासं, ठेकमा (आजमगढ़) : क्षेत्र के एक दर्जन गांव में गेहूं क्रय केंद्र नहीं खुला है। इसकी वजह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 May 2018 11:03 PM (IST) Updated:Sun, 27 May 2018 11:03 PM (IST)
किसान बिचौलियों को गेहूं बेचने को मजबूर
किसान बिचौलियों को गेहूं बेचने को मजबूर

जासं, ठेकमा (आजमगढ़) : क्षेत्र के एक दर्जन गांव में गेहूं क्रय केंद्र नहीं खुला है। इसकी वजह से किसान खुले आसमान के नीचे गेहूं रखकर क्रय केंद्र खुलने का इंतजार कर रहे हैं। दूसरे क्रय केंद्रों के कर्मचारियों द्वारा दो माह बाद गेहूं लेने की बात सुनकर किसान परेशान हैं। किसान अब गेहूं को औने-पौने दामों में बिचौलियों को बेचने पर मजबूर है। ठेकमा ब्लाक क्षेत्र के बरदह, जिवली, असवनिया, खराट, बकेश पारा, पिलखुआ, सकरामऊ, भूलनाडीह चौकी समेत दर्जनों गांव में गेहूं क्रय के न होने से क्षेत्रीय किसान परेशान हैं। अपने गेहूं को खुले आसमान के नीचे रखकर केंद्र खुलने का इंतजार कर रहे हैं। किसानों ने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र में गेहूं क्रय केंद्र खोलने की मांग की तो उन्होंने जल्द खुलने का आश्वासन दिया था। इसके बाद भी आज तक गेहूं क्रय नहीं खुला। मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के गांव में क्रय केंद्र खोलने से किसान गेहूं लेकर परेशान हैं। क्षेत्र के किसान नरेंद्र उपाध्याय, अरुण ¨सह, संजय ¨सह, दिनेश यादव, हनीफ खान, र¨वद्र यादव, विनोद राय, प्रदीप ¨सह आदि ने क्षेत्र में गेहूं क्रय केंद्र जल्द खुलने की मांग की।

chat bot
आपका साथी