एंबुलेंस समेत 50 वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण

जागरण संवाददाता चक्रपानपुर (आजमगढ़) राजकीय मेडिकल कालेज व सुपर फैसिलिटी अस्पताल में श्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 06:28 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 06:28 PM (IST)
एंबुलेंस समेत 50 वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण
एंबुलेंस समेत 50 वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण

जागरण संवाददाता, चक्रपानपुर (आजमगढ़) : राजकीय मेडिकल कालेज व सुपर फैसिलिटी अस्पताल में शनिवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम की शुरुआत हुई। छह दिवसीय अभियान के पहले दिन सुबह 10 से लेकर दोपहर दो बजे तक चार एंबुलेंस चालकों सहित कुल 50 दो पहिया व चार पहिया वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया। इन लोगों का मेडिसिन विभाग में सामान्य परीक्षण भी किया गया, जिसमें सभी का स्वस्थ मिले।

नेत्र विभाग के एचओडी डा. मोहम्मद अरशद ने दो पहिया वाहन चालकों से कहा कि सड़क पर चलते समय सदैव बाएं से चलें। हेलमेट जरूर लगाए, जिससे धूल-मिट्टी के कण व कीट पतंगों से नेत्र की सुरक्षा हो सकेगी। चार पहिया वाहन चालकों को सदैव सीट बेल्ट लगाने की सलाह दी। मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य डा. आरपी शर्मा ने कहा कि देश में प्रतिदिन सड़क दुर्घटना के कारण हजारों लोगों की मौत होती है। यदि यातायात नियमों का पालन किया जाए तो इस दुर्घटना को काफी हद तक रोका जा सकता है। बस जरूरत है तो इसके लिए सभी लोगों को जागरूक करने की। प्रधानाचार्य ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों के कारण लोग अपने शारीरिक अंगों के साथ अपने जीवन की रक्षा कर सकते हैं। सड़क सुरक्षा कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डा. मनीषा उपाध्याय ने सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। प्रधानाचार्य के साथ नोडल अधिकारी डा. मनीषा उपाध्याय, नेत्र विभाग के डा. मोहम्मद अरशद, डा.किशोर भंडारी, मेडिसिन विभाग के डा. उदय प्रभाकर आदि रहे।

chat bot
आपका साथी