लालगंज व अजमतगढ़ के ईओ से स्पष्टीकरण तलब

-नगर पंचायत -आडिट आपत्तियों के निस्तारण व अनुपालन कार्रवाई की कम प्रगति पर कसे पेच -

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 06:04 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 06:04 PM (IST)
लालगंज व अजमतगढ़ के ईओ से स्पष्टीकरण तलब
लालगंज व अजमतगढ़ के ईओ से स्पष्टीकरण तलब

-नगर पंचायत :::

-आडिट आपत्तियों के निस्तारण व अनुपालन कार्रवाई की कम प्रगति पर कसे पेच

- डिग्री कालेज व बेसिक शिक्षा के लंबित आपत्तियों का करें निस्तारण

- शिथिलता व उदासीनता पाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी।

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: अपर आयुक्त (प्रशासन) अनिल कुमार मिश्र की अध्यक्षता में बुधवार की देर शाम मंडलायुक्त सभागार में आडिट आपत्तियों के निस्तारण एवं अनुपालन कार्यवाही की समीक्षा के लिए अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। अपेक्षित निस्तारण अत्यंत कम पाए जाने पर अधिशासी अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की। आडिट आपत्तियों के निस्तारण की दिशा में कोई कार्रवाई न किए जाने पर नगर पंचायत लालगंज एवं अजमतगढ़ के अधिशासी अधिकारियों को स्पष्टीकरण तलब किया। शिथिलता और उदासीनता पाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।

अपर आयुक्त ने मंडल के समस्त स्थानीय निकायों के अधिशासी अधिकारियों से कहा कि निकायों की ओर से जिन करों में वृद्धि की जानी है, उसका प्रस्ताव तैयार कर बोर्ड की बैठक में पारित कराकर उसे लागू करें। तीनों जिलों में स्थानीय निकायों के विभिन्न करों की वसूली कम मिलने पर नाराजगी व्यक्त की। संसाधनों का समुचित उपयोग कर वसूली लक्ष्य के सापेक्ष कराने के निर्देश दिए। तीनों जिलों की निकायवार समीक्षा में पाया कि मऊ में निस्तारण अत्यंत कम हुआ है। नगर पंचायत घोसी में 503 के सापेक्ष इस वर्ष 20 निस्तारण हुए, जो कम हैं। आजमगढ़ की नगर पालिका की समीक्षा में 129 आपत्तियां निस्तारित और 2111 आडिट आपत्तियां लंबित हैं। जबकि मुबारकपुर में 125 निस्तारित एवं लगभग 1000 लंबित पाई गईं। नगर पंचायत लालगंज एवं अजमतगढ़ में आडिट आपत्तियां बड़ी संख्या में लंबित हैं। इस वर्ष कोई निस्तारण नहीं कराया गया। बलिया में नगर पालिका बलिया व रसड़ा सहित नगर पंचायत बांसडीह, बैरिया, चितबड़ागांव, मनियर में भी लंबित आपत्तियों के सापेक्ष निस्तारण की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई। अपेक्षित प्रगति न लाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी दी गई। डिग्री कालेज व बेसिक शिक्षा के स्तर पर लंबित आडिट आपत्तियों के निस्तारण की भी समीक्षा की। निर्देश दिए कि जिन विद्यालयों से निस्तारण की दिशा में अपेक्षित कार्रवाई नहीं की जाती है तो उस विद्यालय के विरुद्ध कार्रवाई करें। उप निदेशक स्थानीय निधि लेखा परीक्षा एसपी चौरसिया, सीआरओ बलिया विवेक श्रीवास्तव, जिला लेखा परीक्षा अधिकारी आजमगढ़ एवं मऊ आशुतोष कुमार राय एवं अमित कुमार, प्राचार्य डीएवीपीजी कालेज डा.शुचिता श्रीवास्तव, प्राचार्य डीसीएसके मऊ डा.एके मिश्र थे।

chat bot
आपका साथी