मुख्यमंत्री की जनसभा में परिदा भी नहीं मार सकेगा पर

- तैयारी - दो सौ वर्गमीटर के दायरे में होगा पुलिस का सुरक्षा घेरा - एसपी अनुराग आर्य ने ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 04:58 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 04:58 PM (IST)
मुख्यमंत्री की जनसभा में परिदा भी नहीं मार सकेगा पर
मुख्यमंत्री की जनसभा में परिदा भी नहीं मार सकेगा पर

- तैयारी

- दो सौ वर्गमीटर के दायरे में होगा पुलिस का सुरक्षा घेरा

- एसपी अनुराग आर्य ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण जागरण संवाददाता, रौनापार (आजमगढ़): मुख्यमंत्री का आना तो लगभग तय है, लेकिन अभी तारीख तय नहीं हो सकी है। पांच या छह दिसंबर को उनका आगमन होना है और इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। खुद कप्तान अनुराग आर्य ने बुधवार को कार्यक्रम स्थल का दौरा किया। बताया कि सुरक्षा व्यवस्था ऐसी रहेगी कि परिदा भी पर नहीं मार सकेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संभावित जनसभा के लिए सुरक्षा की अभेद्य व्यवस्था की जा रही है। दो सौ वर्ग मीटर के दायरे में सुरक्षा की ²ष्टि से चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती सुनिश्चित की जा रही है। इस दायरे के मकानों पर पुलिस के जवान लगाने के लिए स्थान चयनित किए जा रहे हैं। दर्जनों टावर बनाकर मुख्यमंत्री के सभास्थल की निगरानी करेंगे। बुधवार को जूनियर हाईस्कूल जीयनपुर के प्रांगण में सभास्थल और बगल में ही बन रहे हेलीपैड का स्थलीय निरीक्षण करते हुए पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता और पंडाल के ठेकेदार को आवश्यक निर्देश दिया। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को निर्देशित करते हुए कप्तान ने कहा कि पिछली बार संभावित जनसभा में सिगल बैरिकेडिग की गई थी। इस बार डबल बैरिकेडिग की जानी चाहिए, इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। कप्तान ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था का सत्यापन एवं रूट डायवर्जन भी किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ, क्षेत्राधिकारी सगड़ी महेंद्र शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जीयनपुर दिनेश कुमार यादव मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी