घेराबंदी के बाद भी सभी पशु तस्कर फरार

गंभीरपुर पुलिस ने गोमाडीह हाईवे के समीप शनिवार क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 06:17 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 06:17 PM (IST)
घेराबंदी के बाद भी सभी पशु तस्कर फरार
घेराबंदी के बाद भी सभी पशु तस्कर फरार

जागरण संवाददाता, बिद्राबाजार (आजमगढ़): गंभीरपुर पुलिस ने गोमाडीह हाईवे के समीप शनिवार की सुबह ट्रक पर लदे 22 गोवंश को बरामद कर लिया, लेकिन घेराबंदी के बाद भी चालक समेत सभी चारो तस्कर फरार हो गए।

गंभीरपुर थाना प्रभारी ज्ञानू प्रिया फोर्स के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रही थीं कि सूचना मिली कि रानी की सराय की तरफ से लाल रंग के ट्रक पर वध के लिए पशु ले जाए जा रहे हैं। उसके बाद थाना प्रभारी ने रानी की सराय की तरफ से आ रहे ट्रक को रोकने का प्रयास किया तो चालक ने पुलिस को देख ट्रक की रफ्तार और तेज कर दी। यह देख थानाध्यक्ष ने चौकी प्रभारी गोसाईं की बाजार शंकर कुमार यादव को जानकारी देते हुए घेराबंदी करने ाको कहा। गोमाडीह हाईवे के पास पुलिस की घेराबंदी देख चालक ने ट्रक को रोक दिया और उसमें सवार चालक समेत सभी चार आरोपित कूदकर फरार हो गए। पुलिस ने पीछा तो किया लेकिन अंधेरा और बारिश का लाभ आरोपितों को मिल गया। ट्रक को खंगाला गया तो पता चला कि पशुओं को बेरहमी से लादा गया था। उसके बाद पुलिस ने पशुओं को नीचे उतारा और उनके लिए चारा-पानी की व्यवस्था की। पुलिस टीम में कांस्टेबल बैजनाथ, संतोष मिश्रा, मनोज सिंह, पंकज गुप्ता, स्वप्निल सक्सेना आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी