मूल्यांकन में त्रुटि, अंग्रेजी प्रवक्ता पर 10 हजार जुर्माना

जागरण संवाददाता आजमगढ़ यूृपी बोर्ड परीक्षा वर्ष 2020 की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन म

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 05:04 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 05:04 PM (IST)
मूल्यांकन में त्रुटि, अंग्रेजी प्रवक्ता पर 10 हजार जुर्माना
मूल्यांकन में त्रुटि, अंग्रेजी प्रवक्ता पर 10 हजार जुर्माना

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: यूृपी बोर्ड परीक्षा वर्ष 2020 की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में त्रुटि पाए जाने पर सचिव उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने संज्ञान लिया है। अंग्रेजी के प्रवक्ता सुभाष चंद को अब तीन साल के लिए उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन कार्य से अलग कर दिया गया है। साथ ही इन पर 10,000 रुपये का जुर्माना निर्धारित किया गया है। जुर्माना की धनराधि जमा न करने पर भू-राजस्व की भांति वसूली कर राजकीय कोष में जमा कराई जाएगी।

जिला विद्यालय निरीक्षक डा. वीके शर्मा ने बताया कि ग्रामीण ज्ञानस्थली इंटर कालेज पल्हना के अंग्रेजी प्रवक्ता सुभाष चंद्र ने उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में अनियमितता बरती है। सचिव उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने अवगत कराया है कि परीक्षा समिति की 28 जून को हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रवक्ता सुभाष चंद प्रवक्ता को अंग्रेजी विषय की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन में की गई त्रुटि के लिए परिषद के समस्त पारिश्रमिक कार्यों के लिए तीन वर्ष तक आमंत्रित न किया जाए।

--------------

मुहम्मद मसूद खां इंटर कालेज मगरावां के प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस:::

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: डीआइओएस डा. वीके शर्मा ने बताया कि मुहम्मद मसूद खां इंटर कालेज मगरावां में प्रबंध समिति अस्तित्व में नही है। कालातीत प्रबंध समिति कार्य नहीं कर सकती है। फिर भी प्रबंधक मनमाने तरीके से अधिकार न होते हुए भी नियम विरुद्ध कार्य कर रहे हैं।इसलिए वेतन वितरण अधिनियम 1971 के अंतर्गत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। प्रबंध समिति के चुनाव की प्रक्रिया गतिमान है। बिना वैध प्रबंधक के दायित्व निर्वहन करना अवैधानिक है।

chat bot
आपका साथी