नगर पंचायत की सड़कों से ईओ ने हटवाया अतिक्रमण

जागरण संवाददाता फूलपुर (आजमगढ़) नगर के मंगल बाजार एवं भेली मंडी में अतिक्रमण की शिक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 10:50 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 10:50 PM (IST)
नगर पंचायत की सड़कों से ईओ ने हटवाया अतिक्रमण
नगर पंचायत की सड़कों से ईओ ने हटवाया अतिक्रमण

जागरण संवाददाता, फूलपुर (आजमगढ़) : नगर के मंगल बाजार एवं भेली मंडी में अतिक्रमण की शिकायत पर अधिशासी अधिकारी संपूर्णानंद तिवारी ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जहां अतिक्रमण दिखा वहां हटवा दिया गया। उन्होंने ठेला, खोमचा वालों को रोड पर खड़ा न करने की चेतावनी दी। बताया कि शिकायत मिली थी कि मंगल बाजार में सड़क पर ठेला आदि लगाकर अतिक्रमण किया जा रहा है और उससे आवागमन प्रभावित हो रहा है। निर्देश दिया गया कि एक जगह ठेला लेकर खड़े न रहें, बल्कि भ्रमणशील रहें। नगर में जाम की स्थिति पैदा होने पर कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान सुजीत यादव, रमेश चंद्र श्रीवास्तव, सुनील कुमार, मुनीम, शिवा जी आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

बिजली बकाया पर सख्त विभाग ने वसूले 60 हजार

जागरण संवाददाता, बरदह (आजमगढ़) : क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र के अभियंता नवरत्न राम व अवर अभियंता अरुण कुमार आनंद के नेतृत्व में निकली टीम ने बरदह बाजार में 18 बड़े बकाएदारों के कनेक्शन को विच्छेदित किया साथ ही 60 हजार रुपये की वसूली भी की। टीम में धर्मेंद्र, नागेंद्र, त्रिभुवन, सोनू, सुरेंद्र राम आदि रहे।

मार्टीनगंज में अवर अभियंता संजीव कुमार के नेतृत्व में आदर्श विद्यालय सुरहन के प्रांगण में विद्युत कैंप लगाया गया, जिसमें बकाया बिल जमा करने एवं नए कनेक्शन के लिए उपभोक्ताओं को प्रेरित किया गया। उसके बाद डोर-टू-डोर जाकर सुरहन गांव के बकाएदारों को बिल जमा करने का निर्देश दिया गया।

लोगों में पंफलेट बांट सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

जागरण संवाददाता, अतरौलिया (आजमगढ़) : सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत कैलाशी महिला विकास समिति ध्यानीपुर, लोहरा के तत्वावधान में यूनियन बैंक तथा केसरी चौक पर लगभग ढाई हजार लोगों को पंफलेट वितरित कर सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों की जानकारी दी गई। इसमें लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारियां दी गईं। इसमें रेनू, विजयमणि, प्रियंका, नितिन, नीलम मौर्य, योगेंद्र आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी