आग से पूरी बस्ती राख, दो बच्चे जिदा जले

- महराजगंज थाना के औघड़गंज में दिन के 12 बजे हुई घटना - हर तरफ चीख-पुकार के बीच अप

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 08:04 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 08:04 PM (IST)
आग से पूरी बस्ती राख, दो बच्चे जिदा जले
आग से पूरी बस्ती राख, दो बच्चे जिदा जले

- महराजगंज थाना के औघड़गंज में दिन के 12 बजे हुई घटना

- हर तरफ चीख-पुकार के बीच अपनों को खोज रहे थे ग्रामीण

- दो सौ बीघा फसल और सौ झोपड़ियां नष्ट, लाखों का नुकसान जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर महराजगंज थाना क्षेत्र के नौबरार देवारा जदीद किता प्रथम (औघड़गंज) वालों के लिए रविवार काल बन गया। दोपहर 12 बजे के करीब अचानक एक रिहायशी झोपड़ी में अज्ञात कारणों से लगी आग ने पल भर में पूरी बस्ती को अपनी आगोश में ले लिया। जब तक कोई कुछ कर पाता कि तेज हवा के कारण लगभग सौ झोपड़ियां और दो सौ बीघा फसल स्वाहा हो गई। बीच-बीच में सिलेंडर के फटने से हर कोई दहशत में था। आग से दो बच्चे जिदा जल गए, जबकि दो गाय व एक बकरी झुलकर मर गईं। आग बुझाने के प्रयास में आधा दर्जन लोगों के झुलसने की भी खबर है।

अपनी आंखों के सामने आशियाना जलते देख हर कोई रो रहा था। जिसके परिवार के लोग नहीं दिख रहे थे वह उसकी तलाश में इधर-उधर भटक रहा था। सूचना के दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड के पहुंचने को लेकर लोगों में काफी गुस्सा था। सैड़कों लोगों के सामने भोजन के साथ आवासीय संकट खड़ा हो गया है। उधर अगलगी की सूचना के बाद एसडीएम गौरव कुमार, तहसीलदार ब्रिजेंद्र उपाध्याय पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। अगलगी का कारण और नुकसान के आकलन के लिए राजस्व विभाग की दो टीमों का गठन कर दिया गया है। हादसे का कारण देर शाम तक स्पष्ट नहीं हो सका था।

chat bot
आपका साथी