उद्योग स्थापित करने के लिए मिलेंगे बैंकों से ऋण

-प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना -उत्पादन कार्य को 25 लाख व सेवा उद्योग को 10 लाख रुपये -योजना

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 06:09 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 06:09 PM (IST)
उद्योग स्थापित करने के लिए मिलेंगे बैंकों से ऋण
उद्योग स्थापित करने के लिए मिलेंगे बैंकों से ऋण

-प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना ::::

-उत्पादन कार्य को 25 लाख व सेवा उद्योग को 10 लाख रुपये

-योजना के लाभ को 30 तक आनलाइन करना होगा आवेदन जागरण संवाददाता, आजमगढ़: कोरोना काल में ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार, परंपरागत कारीगर एवं तकनीकी रूप से अनुभवी युवक, युवतियां जो अपना स्वयं का उद्योग स्थापित कर रोजगार पाना चाहते हैं। उनके लिए यह खबर अच्छी खबर हो सकती है। उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड से संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। योजना के अंतर्गत उत्पादन कार्य के लिए 25 लाख रुपये और सेवा उद्योग के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण का प्रावधान है, जो बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा।

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि आरक्षित वर्ग (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, महिला, अल्पसंख्यक, दिव्यांग, भूतपूर्व सैनिक) को 35 फीसद और सामान्य वर्ग को 25 फीसद एक मुश्त अनुदान का प्रावधान है। योजना के लाभ के लिए 30 जून तक अपना आवेदन पत्र आनलाइन कर सकते हैं। उसके बाद आवेदन पत्र की हार्ड कापी की एक प्रति समस्त अभिलेखों के साथ जिला ग्रामोद्योग कार्यालय सिधारीमें भी जमा करना होगा।

chat bot
आपका साथी