18 हजार रुपये मासिक मजदूरी के लिए भरा हुंकार

-हुए एकजुट -कार्य बहिष्कार कर अधीक्षण अभियंता कार्यालय के समक्ष धरना -आटो रिक्शा चालक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Nov 2021 07:47 PM (IST) Updated:Sat, 20 Nov 2021 07:47 PM (IST)
18 हजार रुपये मासिक मजदूरी के लिए भरा हुंकार
18 हजार रुपये मासिक मजदूरी के लिए भरा हुंकार

-हुए एकजुट:::

-कार्य बहिष्कार कर अधीक्षण अभियंता कार्यालय के समक्ष धरना

-आटो रिक्शा चालक संघ ने दिया समर्थन, कहा, साथ लड़ेंगे लड़ाई

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन विविदा, संविदा कर्मचारी संघ जिला इकाई की तरफ से शनिवार को अधीक्षण अभियंता कार्यालय के समक्ष आउटसोर्सिंग पर कार्य कर रहे कर्मचारियों की न्यूनतम मजदूरी 18 हजार रुपये निर्धारित कर सरकार से समय समय पर दिए जाने वाले हित लाभों का लाभ देने सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर तीसरे दिन भी धरना जारी रहा। कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार करते हुए पावर कारेपोरेशन प्रबंधन को कोसा। कहाकि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी कार्य बहिष्कार कर धरना जारी रहेगा। धरने को आटो रिक्शा चालक संघ के सरंक्षक प्रभु नारायण पांडेय प्रेमी, अध्यक्ष कृपाशंकर पाठक व कोषाध्यक्ष विरेंद्र यादव ने समर्थन दिया।

जिला उपाध्यक्ष बलवंत सिंह ने कहाकि संघ और पावर कारपोरेशन, ऊर्जा मंत्री के बीच कई बार मांगों को लेकर वार्ता हुई लेकिन अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला। सरकार और कारपोरेशन प्रबंधन के रवैये के चलते विद्युत विभाग में तैनात संविदा कर्मचारी परेशान है। कहाकि मस्टरोल व्यवस्था के तहत समायोजित कर समान कार्य के लिए समान वेतन,आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के इपीएफ, इएसआइ में हुए घोटाले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए। आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को पेट्रोल, मोबाइल का भत्ता दिया। साथ ही कार्य से हटने और स्थानांतरण के नाम पर हो रही धनउगाही को तुरंत बंद किया जाए। धरने में पूर्वांचल उपाध्यक्ष आशीष पांडेय, मीडिया प्रभारी रामजी, प्रभाकर मौर्य, रमेश यादव, देवेंद्र यादव, अमरजीत सिंह, सुफियान, अंकुर यादव, उत्तम यादव, प्रमोद, नूर मोहम्मद आदि थे। -

chat bot
आपका साथी