विद्युत हाईटेंशन तार के नीचे 13 विद्यालय

आजमगढ़ जनपद के तेरह माध्यमिक विद्यालयों से गुजर रहे हाईटेंशन तार खतरा बने हुए हैं। इसके बावजूद अभी तक न विद्युत विभाग द्वारा इन्हें हटाया गया है और न हीं शिक्षा विभाग इसे हटवाने की जहमत उठा रहा है। यही नहीं उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा वर्ष 2020 के मद्देनजर ऐसे कुल चार विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बना दिया गया है। इसमें से केवल एक परीक्षा केंद्र को निरसत करने की प्रक्रिया चल रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 07:20 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 07:20 PM (IST)
विद्युत हाईटेंशन तार के नीचे 13 विद्यालय
विद्युत हाईटेंशन तार के नीचे 13 विद्यालय

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : जनपद के तेरह माध्यमिक विद्यालयों के ऊपर से हाईटेंशन तार गया है। बावजूद अभी तक न विद्युत विभाग द्वारा इन्हें हटाया गया है और न ही शिक्षा विभाग इसे हटवाने की दिशा में ठोस कोई कार्य कर रहा है। यही नहीं उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा वर्ष 2020 के मद्देनजर ऐसे कुल चार विद्यालयों को परीक्षा केंद्र भी बना दिया गया है। इसमें से केवल एक परीक्षा केंद्र को निरस्त करने की प्रक्रिया चल रही है।

जिले के जिन 13 माध्यमिक विद्यालयों के ऊपर से बिजली का हाईटेंशन तार गया हुआ है उनमें एसबीजे इंटर कालेज भीमबर, मां रामदुलारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पातीपुर पटवध, तिलक रतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कादीपुर रौनापार, कवलेश्वर स्मारक इंटर कालेज बैदौली, बाबू हजारी प्रसाद मेमोरियल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जलालपुर मोलनापुर, यमुना दर्शन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलरियागंज, एमएसडी हायर सेकेंडरी स्कूल भोपालपुर, सर्वजीत दास अंबेडकर इंटर कालेज जमालपुर, सुल्ताना शाहिद इंटर कालेज चितरावल, जनता हाईस्कूल अमिलाई, राधाकृष्ण इंटर कालेज खरिहानी, श्रीमती रमावती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गतवा भुआलपुर व लक्ष्मी देवी इंटर कालेज अकबरपुर बिलरियागंज शामिल हैं। शासनादेश है कि जिन विद्यालयों के ऊपर से बिजली का हाईटेंशन तार गया हुआ है उन विद्यालयों को सुरक्षा मानकों की दृष्टि से यूपी बोर्ड का परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जा सकता। इसके बावजूद इस तरह के चार विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बना दिया गया। जिन चार विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है उनमें एसबीजे इंटर कालेज भीमबर, तिलक रतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कादीपुर रौनापार, कवलेश्वर स्मारक इंटर कालेज बैदौली व लक्ष्मी देवी इंटर कालेज अकबरपुर शामिल हैं। अब इन चारों विद्यालयों में से एक विद्यालय तिलक रतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कादीपुर रौनापार का परीक्षा केंद्र निरस्त कराए जाने की प्रक्रिया चल रही है।

------------------

इन परीक्षा केंद्रों की जानकारी है। यह मानक के विपरीत बने हैं। इसीलिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी की जल्द ही बैठक होगी। इसमें जो निर्णय लिया जाएगा, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

--डा. वीके शर्मा : जिला विद्यालय निरीक्षक

chat bot
आपका साथी