ब्लैक फंगस को लेकर सरकार सतर्क

जागरण संवाददाता अमिलो (आजमगढ़) उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर ने बताया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 06:21 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 06:30 PM (IST)
ब्लैक फंगस को लेकर सरकार सतर्क
ब्लैक फंगस को लेकर सरकार सतर्क

जागरण संवाददाता, अमिलो (आजमगढ़): उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर ने बताया कि ब्लैक फंगस से बचाव एवं उपचार की प्रभावी व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए एक कमेटी गठित की गई है। कोविड-19 संक्रमण से मुक्त होने के बाद कुछ लोगों में ब्लैक फंगस की बीमारी प्रकाश में आई है। कमेटी के सुझाव पर ब्लैक फंगस को देखते हुए नया प्रोटोकाल जारी किया गया है। सरकार पूरी तरह से सजग एवं सतर्क है। कैबिनेट मंत्री ने यह बातें सोमवार को मंडल मुख्यालय पर उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सठियांव पर 18 से 44 वर्ष के लोगों के कोविड-19 टीकाकरण अभियान के शुभारंभ के बाद कही।

उन्होंने कहाकि आंकड़े बताते हैं कि पहले की अपेक्षा अब वैक्सीन का नुकसान दो फीसद पर आ गया है। प्रदेश सरकार के प्रयासों से मृत्यु दर एवं नए मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। उन्होंने कहाकि कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए सुरक्षा ही सबसे बेहतर उपाय है। सभी लोग दो गज की दूरी एवं मास्क की अनिवार्यता का पालन अवश्य करें। बताया कि ग्रामीण स्तर पर लोगों को जागरूक करने के लिए प्रदेश में सबसे अधिक निगरानी समितियों का गठन किया गया है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष लालगंज ऋषिकांत राय, मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, डीएम राजेश कुमार, सीएमओ डा. एके मिश्रा, एसडीएम सदर वागीश कुमार शुक्ला सहित संबंधित अधिकारी, युवा, महिला एवं वरिष्ठ नागरिक थे।

chat bot
आपका साथी