डोर-टू-डोर मतदाता निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण

जागरण संवाददाता आजमगढ़ भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अर्हता एक जनवर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Nov 2021 09:11 PM (IST) Updated:Sat, 13 Nov 2021 09:11 PM (IST)
डोर-टू-डोर मतदाता निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण
डोर-टू-डोर मतदाता निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अर्हता एक जनवरी 2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का जिले के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर एक नवंबर को आलेख्य प्रकाशन कर दिया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि 30 नवंबर तक संबंधित मतदान केंद्रों पर नियुक्त पदाभिहित अधिकारियों के पास सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक निश्शुल्क निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेंगी। पुनरीक्षण के कार्य अवधि में बीएलओ डोर-टू-डोर सर्वे का कार्य करेंगे । पुनरीक्षण कार्य अवधि के अंत 21 नवंबर एवं 27 नवंबर को विशेष अभियान की तिथियां रहेंगी।

chat bot
आपका साथी