अंबारी-अहरौला मार्ग पर आज वाहन से न करें सफर

-रेलवे क्रासिग के ओवरहालिग के कारण बंद रहेगा रास्ता -एसडीएम ने पुलिस को दिया समुचित का

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 07:00 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 07:00 PM (IST)
अंबारी-अहरौला मार्ग पर आज वाहन से न करें सफर
अंबारी-अहरौला मार्ग पर आज वाहन से न करें सफर

-रेलवे क्रासिग के ओवरहालिग के कारण बंद रहेगा रास्ता

-एसडीएम ने पुलिस को दिया समुचित कार्रवाई का निर्देश

जागरण संवाददाता, अंबारी (आजमगढ़): फूलपुर तहसील के अंबारी स्थित दीदारगंज रोड रेलवे स्टेशन 62सी गेट पर सोमवार को विभाग ओवरहालिग का कार्य कराएगा। इसके मद्देनजर अहरौला-अंबारी मार्ग पर सभी तरह के उन वाहनों का आवागमन बंद रहेगा, जिन्हें क्रासिग से होकर आना-जाना होगा।

रेलवे की ओर से इस कार्य को ध्यान में रखकर उपजिलाधिकारी रावेंद्र कुमार सिंह ने रूट डायवर्जन का आदेश पुलिस को दिया है। उपजिलाधिकारी ने बताया कि अंबारी स्थित दीदारगंज रोड रेलवे स्टेशन के माहुल रोड पर गेट संख्या 62सी पर रेलवे द्वारा ओवर हालिग कार्य होना है। इसलिए सुबह नौ से शाम छह बजे तक अंबारी-अहरौला मार्ग पर यातायात बंद रहेगा। छोटी-बड़ी किसी भी गाड़ियों का आवागमन नहीं होगा।

फूलपुर के खोरासन रोड से होकर माहुल, अहरौला, बूढ़नपुर मार्ग पर चलने वाली बड़ी गाड़ियों का आवागमन होगा। इसी तरह से छोटी गाड़ियों का आवागमन हाजीपुर के 63गेट सी मार्ग से माहुल गोधना, मैगना,पवई, माहुल, अहरौला के लिए होगा।

chat bot
आपका साथी