फेसबुक पर करते हैं चित्रकारी प्रतियोगिता

जासं सगड़ी (आजमगढ़) क्षेत्र के विक्रम इंटर कालेज मोहम्मदपुर लाटघाट में तैनात कला अध्यापक ज्योति भास्कर इस दौरान फेसबुक पर चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे हैं। लाटघाट बाजार में किराए का कमरा लेकर परिवार के साथ रहने वाले भास्कर लॉकडाउन के दौरान बच्चों को कला की बारीकियां ऑनलाइन सिखाते हैं वहीं स्वयं कमरे पर रहकर फेसबुक के माध्यम से दर्जनों स्वतंत्र चित्रकारों के साथ आपस में प्रतियोगिता कराते हैं। प्रतियोगिता में देश से बाहर के चित्रकार अनिल शर्मा भी शामिल होते हैं। देश में जगह-जगह कार्य कर रहे राजेश

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 07:23 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 07:23 PM (IST)
फेसबुक पर करते हैं चित्रकारी प्रतियोगिता
फेसबुक पर करते हैं चित्रकारी प्रतियोगिता

जासं, सगड़ी (आजमगढ़) : क्षेत्र के विक्रम इंटर कालेज मोहम्मदपुर लाटघाट में तैनात कला अध्यापक ज्योति भास्कर इस दौरान फेसबुक पर चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे हैं। लाटघाट बाजार में रहने वाले भास्कर लॉकडाउन के दौरान बच्चों को कला की बारीकियां ऑनलाइन सिखाते हैं वहीं फेसबुक के माध्यम से दर्जनों स्वतंत्र चित्रकारों में प्रतियोगिता कराते हैं। इसमें देश से बाहर के चित्रकार अनिल शर्मा भी शामिल होते हैं। देश में जगह-जगह कार्य कर रहे राजेश अभिषेक शर्मा, दीपक, चंदन, प्रभाकर राय, योगेश आदि प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाते हैं। इसमें लॉकडाउन में हाटस्पॉट, कालेज, सूनी सड़क, चाय की दुकान, नदी आदि को उकेरा जाता है। भास्कर ने बताया कि लॉकडाउन के बाद अपनी पेंटिग की स्थानीय स्तर पर प्रदर्शनी लगाकर लोगों को प्रेरित करेंगे।

chat bot
आपका साथी