जिलाधिकारी ने 149 में 15 मामलों का किया निस्तारण

जागरण संवाददाता रौनापार (आजमगढ़) डीएम राजेश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 06:26 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 06:26 PM (IST)
जिलाधिकारी ने 149 में 15 मामलों का किया निस्तारण
जिलाधिकारी ने 149 में 15 मामलों का किया निस्तारण

जागरण संवाददाता, रौनापार (आजमगढ़): डीएम राजेश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील सगड़ी के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संबंधित अधिकारियों को जनसमस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तायुक्त निस्तारण करने के निर्देश दिए। कहा कि इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

कुल 149 मामले आए, जिसमें से 15 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। डीएम ने शेष 134 मामलों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। प्राप्त मामलों में राजस्व के 110, गृह के 23, विकास के सात और अन्य के नौ मामले शामिल हैं। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट (एसडीएम सगड़ी) गौरव कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी थे।

chat bot
आपका साथी