जनपद स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता नौ अक्टूबर को

जागरण संवाददाता आजमगढ़ जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी राजनेति सिंह ने

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 05:37 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 05:37 PM (IST)
जनपद स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता नौ अक्टूबर को
जनपद स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता नौ अक्टूबर को

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी राजनेति सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय युवा उत्सव के अंतर्गत जनपद स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन नौ अक्टूबर को प्रतिभा निकेतन सीनियर सेकेंड्री स्कूल अतलस पोखरा में किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी, क्लासिकल वोकल, सितार वादन, बासुरी वादन, भरतनाट्यम, कत्थक नृत्य, तबला वादन, हारमोनियम लाइट, वीणा वादन, मृदंगम् वादन, गिटार वादन, एक्सटेंपोर शामिल है। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सभी ब्लाकों के अतिरिक्त समस्त विद्यालयों, महाविद्यालयों, शासकीय एवं अ‌र्द्धशासकीय शिक्षण संस्थाएं और उपर्युक्त कार्य से जुड़ी हुईं निजी संस्थाओं के साथ ही शहरी व ग्रामीण कलाकार जिनकी उम्र एक जनवरी 2022 को 13 से 29 वर्ष के मध्य होगी। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले इच्छुक कलाकार व टीमें अपना पंजीकरण सात अक्टूबर तक जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी कार्यालय विकास भवन चतुर्थ तल कमरा नंबर-405 में कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी