जिला डिजिटल रिपोजिटरी बनाए जाने को कमेटी गठित

जागरण संवाददाताआजमगढ़ संस्कृति विभाग भारत सरकार ने जिले का जिला डिजिटल रिपोजिटरी बना

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 05:58 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 05:58 PM (IST)
जिला डिजिटल रिपोजिटरी बनाए जाने को कमेटी गठित
जिला डिजिटल रिपोजिटरी बनाए जाने को कमेटी गठित

जागरण संवाददाता,आजमगढ़: संस्कृति विभाग भारत सरकार ने जिले का जिला डिजिटल रिपोजिटरी बनाए जाने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में गुरुवार को विकास भवन के शास्त्री सभागर में सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में बैठक हुई।

सीडीओ ने बताया कि स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित कोई भी घटना, व्यक्ति, आंदोलन, कल्चर, स्थान, धरोहर, नदी, किला, म्यूजियम, पार्क, झील यदि कोई हो तो उससे संबंधित सूचनाओं को संकलित कर जिला सूचना कार्यालय में उपलब्ध करा सकता है। इसके लिए जिला डिजिटल रिपोजिटरी बनाए जाने के लिए जनपद स्तर पर कमेटी गठित की गई है। जिसमें डीएम अध्यक्ष, सीडीओ नोडल अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी सदस्य सचिव/सहायक नोडल अधिकारी, एडीएम प्रशासन, डीडीओ, डीआइओएस, उपायुक्त उद्योग, डीएफओ, बीएसए, डीपीओ, डीपीआरओ सदस्य होंगे। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, डा. अरविद सिंह लेखक, अभिषेक पंडित रंगकर्मी, पवन सिंह समाजसेवी, एसके दत्ता वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट, विवेक पांडेय समाजसेवी शामिल हैं। साथ ही राष्ट्रीय मिशन कल्चरल मैपिग से मेरा गांव मेरी धरोहर के अंतर्गत जनपद से ग्रामों का चयन किया जाना है। इसके लिए तहसीलवार कमेटी बनाई गई है। जिसमें समस्त तहसीलों के लिए संबंधित एसडीएम अध्यक्ष, संबंधित बीडीओ सदस्य एवं समस्त संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी संयोजक बनाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी