बांट दिया करोड़ों रुपये लोन, रिकवरी में फिसड्डी

जागरण संवाददाता चंदौली प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत बैंकों ने लाभार्थियों को करोड़ों रुप

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 11:59 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 11:59 PM (IST)
बांट दिया करोड़ों रुपये लोन, रिकवरी में फिसड्डी
बांट दिया करोड़ों रुपये लोन, रिकवरी में फिसड्डी

जागरण संवाददाता, चंदौली : प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत बैंकों ने लाभार्थियों को करोड़ों रुपये ऋण तो बांट दिया लेकिन वसूली में फिसड्डी साबित हो रहे हैं। अति पिछड़े जिले में योजना का हाल बेहाल है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में दिसंबर माह तक 46 हजार 394 लाभार्थियों में 209.91 करोड़ रुपये ऋण बांटा गया था। इसमें 50 फीसद लाभार्थी ऋण अदायगी में आनाकानी कर रहे हैं। इससे बैंकों का भरोसा टूटने लगा है। वहीं दूसरे लोगों को भी ऋण लेने में दिक्कत हो रही है।

मुद्रा योजना के तहत 50 हजार से 10 लाख तक ऋण स्वरोजगार के लिए दिया जाता है। केंद्र सरकार ने फुटपाथ पर दुकान लगाकर जीवनयापन करने वाले गरीबों की मदद के लिए योजना शुरू की थी। इसको लेकर आने वाले आवेदनों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करते हुए ऋण देने का निर्देश दिया गया था। बैंकों ने भी बगैर पड़ताल किए ऋण बांट दिया लेकिन यह लापरवाही अब परेशानी का सबब बन गई है। स्थिति यह है कि 50 फीसद से अधिक लाभार्थी ऋण अदा नहीं कर रहे हैं। बैंक की ओर से कई बार नोटिस भेजने का भी कोई असर नहीं हो रहा है। बैंककर्मी जब दिए गए पते पर पहुंच रहे हैं तो लाभार्थी गायब हो जा रहे है। ऐसे में बैंकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सबसे अहम यह कि ऐसे लाभार्थियों की लापरवाही दूसरों के लिए भारी पड़ रही है। बैंकों का भरोसा टूट रहा है। इससे अन्य लोगों को ऋण लेने में दिक्कत हो रही है। अग्रणी जिला प्रबंधक पीके झा ने बताया कि मुद्रा योजना के लाभार्थियों से ऋण वसूली की स्थिति खराब है। लाभार्थी नियमित कर्ज अदा नहीं कर रहे हैं। इससे परेशानी बढ़ गई है। लोग समय से कर्ज अदा करें ताकि बैंकों का भरोसा बना रहे और जरूरत के वक्त उन्हें दोबारा ऋण मिल सके।

chat bot
आपका साथी