महुआमुरारपुर गांव में मिली गंदगी, सफाईकर्मी का रोका वेतन

-प्रशासन सख्त -स्पष्टीकरण तलब संतोषजनक जवाब न मिलने पर होगा निलंबन -सीडीओ ने किया निर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 04:53 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 04:53 PM (IST)
महुआमुरारपुर गांव में मिली गंदगी, सफाईकर्मी का रोका वेतन
महुआमुरारपुर गांव में मिली गंदगी, सफाईकर्मी का रोका वेतन

-प्रशासन सख्त :::

-स्पष्टीकरण तलब, संतोषजनक जवाब न मिलने पर होगा निलंबन

-सीडीओ ने किया निरीक्षण, पीएम आवास निर्माण की देखी प्रगति जागरण संवाददाता, अमिलो (आजमगढ़): मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने मंगलवार को विकास खंड सठियांव की ग्राम पंचायत महुआमुरारपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) के अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों की प्रगति, साफ-सफाई की व्यवस्था की देखी। साथ ही ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं। इस दौरान गांव की नाली की सफाई सही नहीं मिली। गांव की सफाई व्यवस्था भी खराब पाई गई। सीडीओ ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि जब तक गांव की नालियों और कूड़े की सफाई सही ढंग से सुनिश्चित नहीं हो जाती तब सफाई कर्मचारी शैलेश सिंह के वेतन का भुगतान न किया जाए। साथ ही कार्य के प्रति लापरवाही के संबंध में सफाई कर्मचारी से स्पष्टीकरण लिया जाए। संतोषजनक जवाब न मिलने निलंबन की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत ग्राम पंचायत में 104 आवास आवंटित हैं, जिसमें 11 आवास पूर्ण हो चुके हैं और उनकी जियो टैगिग हो चुकी है। जबकि 94 आवास के निर्माण की दूसरी किस्त जारी हो चुकी है। शेष आवास छत तक पूरा हो चुके हैं। सीडीओ ने खंड विकास अधिकारी बाबूराम पाल को निर्देश दिए कि नियमित मानीटरिग करके जल्द से जल्द आवास पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। ग्रामीणों ने सीडीओ से आयुष्मान गोल्डन कार्ड, राशनकार्ड न होने और कोटे की दूकान दूसरे गांव में होने की शिकायत की। सीडीओ ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर समस्या समाधान का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी