डीआइओएस ने विद्यालयों से मांगी सूचना

जासं आजमगढ़ जिले में जेई व एईएस (जापानी इंसेफ्लाइटिस व एक्यूड इंसेफ्लाइटिस सिड्रोम) बीमारी के रोकथाम को लेकर तीन जून को प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा की अध्यक्षता में वीडियो कान्फ्रेसिग के माध्यम से समीक्षा की जानी है। इसे लेकर डीआइओएस डा. वीके शर्मा ने जेई व एईएस रोग से बचाव व रोकथाम के संबंध में समस्त प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक व राजकीय व अशासकीय सहायता प्राप्त एवं वित्त विहीन माध्यमिक विद्यालयों को निर्देश जारी किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 07:30 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 07:30 PM (IST)
डीआइओएस ने विद्यालयों से मांगी सूचना
डीआइओएस ने विद्यालयों से मांगी सूचना

जासं, आजमगढ़ : जिले में जेई व एईएस (जापानी इंसेफ्लाइटिस व एक्यूड इंसेफ्लाइटिस सिड्रोम) बीमारी की रोकथाम को लेकर तीन जून को प्रमुख सचिव, माध्यमिक शिक्षा की अध्यक्षता में वीडियो कान्फ्रेसिग के माध्यम से समीक्षा की जानी है। इसे लेकर डीआइओएस डा. वीके शर्मा ने जेई व एईएस रोग से बचाव व रोकथाम के संबंध में समस्त प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक व राजकीय व अशासकीय सहायता प्राप्त एवं वित्त विहीन माध्यमिक विद्यालयों को निर्देश जारी किए हैं। जिसकी सूचना एवं निर्धारित प्रारूप व्हाट्सएप के माध्यम से समस्त प्रधानाचार्य को प्रेषित कर दी गई है। उन्होंने समस्त प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए कि जेई व एईएस रोग से बचाव व रोकथाम के संबंध में जारी की गई सूचना व निर्धारित प्रारूप पर दो मई को दिन में 12 बजे तक व्हाट्सएप तथा ई-मेल के माध्यम से कार्यालय में उपलब्ध करा दें।

chat bot
आपका साथी