डीआइजी पहुंचे राहुल सांकृत्यायन के पैतृक गांव

आजमगढ़ : गोरखपुर अनुभाग के रेलवे सुरक्षा बल के डीआइजी एसके सैनी सोमवार की देर शाम महा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Jul 2018 11:54 PM (IST) Updated:Tue, 24 Jul 2018 11:54 PM (IST)
डीआइजी पहुंचे राहुल सांकृत्यायन के पैतृक गांव
डीआइजी पहुंचे राहुल सांकृत्यायन के पैतृक गांव

आजमगढ़ : गोरखपुर अनुभाग के रेलवे सुरक्षा बल के डीआइजी एसके सैनी सोमवार की देर शाम महापंडित राहुल सांकृत्यायन के पैतृक गांव कनैला में पहुंचे। सर्वप्रथम महापंडित राहुल सांकृत्यायन जन पुस्तकालय में गए। उन्होंने पुस्तकालय में रखीं पुस्तकों व स्मृतियों के बारे में विस्तार से जाना। इसके बाद वह महापंडित के समय में बने बरामदे में गए और वहां उपस्थित लोगों से पूरी जानकारी ली। इस दौरान श्री सैनी ने कहा कि यूं तो मैं स्कूली शिक्षा से ही महापंडित के जीवन दर्शन तथा उनके यात्रा साहित्य से बेहद प्रभावित रहा हूं, समय-समय पर उनके बारे में अध्ययन भी करने का प्रयास किया हूं, लेकिन आज महापंडित की इस पावन भूमि का दर्शन व नमन कर अपने को धन्य महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि चक्रपानपुर क्षेत्र का कनैला गांव है जो महापंडित राहुल सांकृत्यायन की पैतृक भूमि है जो आज भी साहित्यिक इतिहास को संजोए हुए है। डीआइजी महापंडित राहुल सांकृत्यायन के पौत्र विनोद पांडेय तथा गांव के पूर्व प्रधान रमेश पांडेय से राहुल सांकृत्यायन के बचपन व उनसे जुड़ी यादों को साझा कर रहे थे। महापंडित से जुड़ी नई-नई जानकारियों को डीआइजी एसके सैनी अपनी डायरी व कैमरे में सहेज रहे थे। इस अवसर पर आरपीएफ थाना प्रभारी राशिद बेग मिर्जा, चक्रपानपुर चौकी इंचार्ज अशोक कुमार पांडेय, क्षेत्र पंचायत सदस्य संतोष दुबे, संतोष तिवारी व सुभाष ¨सह सहित आदि लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी