गेहूं खरीद का समय बढ़ाने के लिए दिया धरना

जागरण संवाददाता पवई (आजमगढ़) गेहूं खरीद की समय सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर बुधवार क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 05:32 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 05:32 PM (IST)
गेहूं खरीद का समय बढ़ाने के लिए दिया धरना
गेहूं खरीद का समय बढ़ाने के लिए दिया धरना

जागरण संवाददाता, पवई (आजमगढ़): गेहूं खरीद की समय सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर बुधवार को कुछ कांग्रेसियों ने धरना दिया। कहा कि जो किसानों ट्राली लदी गेहूं लेकर पहुंच चुके हैं उनके गेहूं की तौल कराई जाए। धरने की जानकारी पर एसडीएम फूलपुर रावेंद्र सिंह व थानाध्यक्ष पवई बृजेश सिंह ने क्रय केंद्र पर पहुंचकर कहा कि आप लोग मांग पत्र दीजिए। आपके मांग पत्र को शासन को भेजा जाएगा। एसएमआइ संजय यादव ने बताया कि क्रय की समय सीमा बढ़ने के बाद भी पवई केंद्र का पोर्टल न खुलने से तौल नहीं हो पाई थी। अगर एक सप्ताह भी समय मिल गया होता तो सबकी तौल हो गई होती। इस समय क्रय केंद्र पर चार से पांच ट्राली खड़ी है। धरने में आद्या प्रसाद सिंह, जोगेंद्र सिंह, बीरेंद्र यादव, वीरेंद्र सिंह, बबलू सिंह आदि रहे।

chat bot
आपका साथी