हर चेहरे पर दिखा भक्ति भाव, आज धरेंगे मां के पांव

जागरण संवाददाता आजमगढ़ कोरोना के पलटवार के बाद हर कोई सहमा-सहमा तो नजर आ रहा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 05:53 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 05:53 PM (IST)
हर चेहरे पर दिखा भक्ति भाव, आज धरेंगे मां के पांव
हर चेहरे पर दिखा भक्ति भाव, आज धरेंगे मां के पांव

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : कोरोना के पलटवार के बाद हर कोई सहमा-सहमा तो नजर आ रहा है लेकिन सोमवार को बाजार का हाल देख ऐसा लगा मानो भक्तों के हाथ में किसी अ²श्य ऊर्जा का अस्त्र मिल गया हो। इस अस्त्र के बल पर लोग बाजारों में निकले और मां भगवती की पूजा के लिए जरूरी सामानों की खरीदारी की। हर चेहरे पर भक्ति का भाव दिखा और लोग मंगलवार को मां के चरणों में शीश झुकाने को आतुर दिखे। दुकानदारों को भी इस बार मंदिरों के खुले रहने से अच्छी बिक्री की उम्मीद दिख रही है। बाजार में नारियल-चुनरी की दुकानें सज गई हैं। 10 से लेकर चार सौ रुपये तक की चुनरी बाजार में उपलब्ध है।

उधर घरों में कलश स्थापना के लिए महिलाओं ने दोपहर बाद साफ-सफाई शुरू कर दी। पूजा घर को साफ करने के बाद उसमें घर के सदस्यों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया। खुशी की बात यह कि पिछले वर्ष वासंतिक नवरात्र में मंदिरों के कपाट आम लोगों के लिए नहीं खुला था लेकिन इस बार ऐसा कोई आदेश फिलहाल जारी नहीं किया गया है।ऐसे में यह तय है कि मंदिरों में भी भीड़ होगी और घर-घर में देवी मइया की पूजा होगी।

chat bot
आपका साथी