नवरात्र की महाअष्टमी पर गुलजार रहे देवी मंदिर

जागरण संवाददाता आजमगढ़ एक तरफ कोरोना का संकट तो दूसरी ओर मां भगवती के प्रति आस्था

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 06:06 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 06:06 PM (IST)
नवरात्र की महाअष्टमी पर गुलजार रहे देवी मंदिर
नवरात्र की महाअष्टमी पर गुलजार रहे देवी मंदिर

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : एक तरफ कोरोना का संकट तो दूसरी ओर मां भगवती के प्रति आस्था। दोनों के बीच आस्था भारी दिखी। वासंतिक नवरात्र के पहले दिन के बाद महाअष्टमी को देवी मंदिरों की रौनक फिर लौटी और लोगों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए दर्शन-पूजन किया। मंदिरों के कपाट भोर में ही खुल गए। श्रृंगार और आरती के बाद मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया। अच्छी बात यह रही कि अधिकतर लोगों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन किया और मास्क लगाकर मंदिर पहुंचे। शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए कहीं मंदिर के बाहरी हिस्से में रस्सी बांधी गई तो कहीं बांस से बैरिकेडिग की गई। शासन की गाइडलाइन का पालन कराने के लिए पुजारी से लेकर पुलिस तक लगी हुई थी। अष्टमी के दिन भी मंगलवार होने के कारण भी भीड़ कुछ ज्यादा दिखी। लोगों ने मां का दर्शन-पूजन करने के बाद हनुमान जी की आराधना की।

बड़ादेव स्थित दुर्गा-हनुमान मंदिर में परिसर के बाहर रस्सी बांधी गई थी। लोग दूर से ही दर्शन-पूजन कर रहे थे। अंदर बैठे पुजारी भोग लगाने के बाद उसे भक्तों को वापस कर रहे थे। मुख्य चौक स्थित दक्षिणमुखी देवी दरबार में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिग की गई थी। जिसने मास्क नहीं लगाया उसे पुजारी टोक रहे थे। रैदोपुर कालोनी स्थित मंदिर में भी पूजन-अर्चन का क्रम सुबह से ही शुरू हो गया था। मंदिरों के आसपास नारियल-चुनरी की दुकानें सजी थीं तो वहीं फलाहार और खिलौना-गुब्बारा बेचने वालों ने भी दुकान लगा रखी थी। नवरात्र में दो दिन व्रत रखने वालों ने अष्टमी का व्रत रखकर मां की आराधना की।

chat bot
आपका साथी