मां संग अनशन पर बैठा मृतक आश्रित

आजमगढ़ : मृतक आश्रित पर नियुक्ति न होने से आक्रोशित सतीश यादव उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 06:48 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 12:15 AM (IST)
मां संग अनशन पर बैठा मृतक आश्रित
मां संग अनशन पर बैठा मृतक आश्रित

आजमगढ़ : मृतक आश्रित पर नियुक्ति न होने से आक्रोशित सतीश यादव उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनरतले बुधवार को अपनी मां के साथ डीआइओएस कार्यालय पर अनशन पर बैठ गया। अनशन की सूचना पाकर एडीएम प्रशासन नरेंद्र ¨सह मौके पर पहुंचे और आश्वासन दिया कि पूरे प्रकरण की जांच कर उसे नियुक्ति दिलाई जाएगी। इसी के साथ ही सतीश यादव ने अपना अनशन स्थगित कर दिया।

सतीश यादव के पिता विद्यालय में परिचारक पद पर कार्यरत थे। उनका निधन वर्ष 2017 में हो गया। मृतक आश्रित के रूप में अब तक इनकी नियुक्ति नहीं हुई और न ही उनकी मां के नाम पर जीपीएफ, पेंशन आदि का भुगतान हुआ। इस संबंध में केवल जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा प्रबंधक को पत्राचार किया जाता है जबकि मृतक आश्रित की नियुक्ति जिला चयन समिति करती है और यदि जिला विद्यालय निरीक्षक चाहते तो वह चयन समिति के मुखिया होने के कारण स्वयं विद्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करा सकते हैं लेकिन बार-बार उसे दौड़ाया जा रहा है। कई बार डीएम से मिला, फिर उसके साथ न्याय नहीं हुआ। इससे आक्रोशित होकर वह डीआइओएस कार्यालय पर अपनी मां के साथ अनशन पर बैठ गया। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शैलेश राय ने कहा कि एडीएम प्रशासन ने काफी सकारात्मक सहयोग किया एवं लेखाधिकारी को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को पूरे प्रकरण की जांच का आदेश दिया। इसके बाद अनशन स्थल पर उपजिलाधिकारी सदर एवं लेखाधिकारी ने जूस पिलाकर सतीश व उसकी मां का अनशन समाप्त कराया। श्री राय ने बताया कि अगले सप्ताह किसी भी समय डीआइओएस के विरुद्ध आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। इस अवसर पर शेषनाथ मिश्र, अशोक ¨सह, सुशील संह, जनार्दन यादव, इंद्रसेन ¨सह, दिनेश ¨सह, बलवंत ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी