अन्नदाताओं ने चीनी मिल पर किया प्रदर्शन

द द द द द द द द द द द द द द द द द द द द द द द द द द द

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Jan 2020 06:54 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jan 2020 06:54 PM (IST)
अन्नदाताओं ने चीनी मिल पर किया प्रदर्शन
अन्नदाताओं ने चीनी मिल पर किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, अमिलो (आजमगढ़) : उत्तर प्रदेश किसान महासभा जिला इकाई ने इम्तियाज अहमद वेग के नेतृत्व में शुक्रवार को चीनी मिल गेट पर किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को संबोधित मांगों से संबंधित ज्ञापन प्रधान प्रबधंक को सौंप निदान की मांग उठाई। विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में किसान पहुंचे थे।

वक्ताओं ने कहा कि चीनी मिल परिक्षेत्र के किसानों को कई समस्याओं से जूझना पड़ता है। ऐसे में किसान महासभा को विरोध प्रदर्शन का निर्णय लेना पड़ा है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि किसानों को गन्ने का भुगतान 15 दिन में किया जाए। गन्ना तौल कराते समय चीनी मिल गेट और दूसरे क्रय केन्द्रों पर तत्काल गन्ना पर्ची दी जाय। गन्ने की घटतौली पर प्रभावी कदम उठाकर रोक लगाईं जाय। फर्जी सट्टा की जांच कराकर अधिकारियों व कर्मचारियों सहित गन्ना माफियाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाय। विरोध प्रदर्शन करने वालों को जीएम प्रताप नारायण आश्वासन दिया कि किसानों की सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। आश्वासन मिलने पर किसानों का प्रदर्शन समाप्त हुआ। जिलाध्यक्ष कमला राय, सुरेंद्र यादव, त्रिलोकी नाथ, खरपत्तू राजभर, रामहर्ष यादव, गुलाब मौर्या, लालचंद यादव, विश्राम चौहान, हीरा यादव आदि थे।

chat bot
आपका साथी