विकास कार्यो की अनदेखी पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

विकास कार्यों की अनदेखी पर ग्रामीणों ने मंगलवार को तहसील के सामने प्रदर्शन किया। साथ ही एसडीएम धीरज श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपकर जांच कर कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र के लसड़ा खुर्द गांव के देवापुर बिद बस्ती में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के माध्यम से होने वाले विकास कार्यों में अनदेखी की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 08:07 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 08:07 PM (IST)
विकास कार्यो की अनदेखी पर ग्रामीणों का प्रदर्शन
विकास कार्यो की अनदेखी पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

जासं, मार्टीनगंज (आजमगढ़) : विकास कार्यों की अनदेखी पर ग्रामीणों ने मंगलवार को तहसील के सामने प्रदर्शन किया। एसडीएम धीरज श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपकर जांच कर कार्रवाई की मांग उठाई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र के लसड़ा खुर्द गांव के देवापुर बिद बस्ती में सरकारी योजनाओं के माध्यम से होने वाले विकास कार्यों में अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई, सड़क, खड़ंजा का पुनर्निमाण ठीक से नहीं हो रहा है। कच्चे मार्गों पर बहने वाले गंदे पानी के कारण परेशानी हो रही है। इसकी शिकायत कई बार ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी व लेखपाल से की गई, लेकिन किसी भी तरह की कोई सुनवाई नहीं हुई। एसडीएम ने ग्रामीणों को सभी विकास कार्यों की जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर  मुख्य रूप से इसमें आलोक कुमार, रतन बिद, रमेश बिद, बच्चूलाल, अजय, सभाजीत, पंकज, कन्हैया लाल, दीपक बिद आदि रहे।

chat bot
आपका साथी