देशव्यापी आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन कर डीएम को सौंपा मांगपत्र

जागरण संवाददाता आजमगढ़ भाकपा माले के जिला प्रभारी एवं अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 11:47 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 11:47 PM (IST)
देशव्यापी आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन कर डीएम को सौंपा 
 मांगपत्र
देशव्यापी आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन कर डीएम को सौंपा मांगपत्र

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: भाकपा माले के जिला प्रभारी एवं अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश नारायण ने मजदूर हड़ताल और देशव्यापी किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए गुरूवार को जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम दो मांग पत्र सौंपा। केंद्र सरकार को श्रमिक विरोधी बताते हुए कहा कि मजदूरों और किसानों को पूंजीपतियों की गुलामी के लिए मजबूर किया जा रहा है। देश का मजदूर-किसान इसे कभी बर्दास्त नहीं करेगा। अपने अधिकार के लिए आर-पार की लड़ाई करते हुए सरकार को सत्ता से बेदखल कर दम लेगा। नोटबंदी के बाद जीएसटी फिर लाकडाउन ने मजदूरों, किसानों तथा मझोले कारोबारियों को बर्बाद कर दिया और अब सरकार नये-नये कानून बनाकर आक्रामक तरीके से हमला कर रही है। चेतावनी दी कि मजदूर-किसान विरोधी कानून वापस नहीं हुए तो संघर्ष और तेज होगा। इसके अलावा श्रम संहिताएं व किसान विरोधी तीन कानूनों को रद्द करने समेत नौ सूत्रीय मांगें शामिल रहीं। प्रदर्शन में अखिल भारतीय किसान महासभा, अखिल भारतीय किसान सभा, एआईसीसीटीयू समेत श्रमिक व संगठनों ने भाग लिया। ओमप्रकाश सिंह, रामदवर राम, विनोद सिंह, रामजन्म यादव, जियालाल, डा. बसंत, रामजीत, हरिचरन, सुदर्शन, रामसुधार, लालचंद निषाद रामकृष्ण यादव व अन्य लोग मौजूद रहे।

गरीब बिटिया की शादी में शक्ति सेवा संस्थान का आर्थिक सहयोग

जागरण संवाददाता,आजमगढ़: शक्ति सेवा संस्थान की महिलाओं ने गुरूवार को सिविल लाइन निवासी एक गरीब लड़की की शादी में आर्थिक सहयोग दिया। संस्था के सचिव व भोजपुरी गायक मनीष चौधरी ने कहा कि समाज के सभी लोगों को इस प्रकार के कार्यक्रम में हिस्सा लेना चाहिए और गरीब बहन-बेटियों की शादी में मदद करनी चाहिए। संस्था की अध्यक्ष अलका श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष रेनू श्रीवास्तव, उपसचिव अनीता सिंह, कोषाध्यक्ष शिखा श्रीवास्तव, आंचल श्रीवास्तव, पूनम शर्मा, पूजा पांडे व अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी