जाति आधारित जनगणना के लिए किया प्रदर्शन

- उपजिलाधिकारी न्यायिक को ज्ञापन सौंपकर की सभा - ईवीएम से मतदान न कराने के लिए भी उठाई

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 06:17 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 06:17 PM (IST)
जाति आधारित जनगणना के लिए किया प्रदर्शन
जाति आधारित जनगणना के लिए किया प्रदर्शन

- उपजिलाधिकारी न्यायिक को ज्ञापन सौंपकर की सभा

- ईवीएम से मतदान न कराने के लिए भी उठाई आवाज

जागरण संवाददाता, रौनापार (आजमगढ़): सगड़ी तहसील परिसर में गुरुवार को राष्ट्रीय पिछड़ा एवं किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त प्रदर्शन किया। उपजिलाधिकारी न्यायिक विशाल कुमार को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपने के बाद तहसील परिसर में सभा की।

सभा में किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष जय बहादुर ने कहा कि जाति आधारित जनगणना 1931 के बाद अब तक नहीं कराई गई।इससे ओबीसी का बजट शून्य आता है, इसलिए जाति आधारित गणना जरूरी है।

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष शैलेश यादव ने कहा कि लोकतंत्र में विश्वास बनाए रखने के लिए चुनाव में ईवीएम की जगह पर्ची से मतदान कराया जाए।इस दौरान राम दवर, दीपांकर, अभिमन्यु प्रधान, धाम प्रियंकर, वीरेंद्र, लालू मौर्य, भगवती यादव, राजकुमार, रामविनय पटेल, विनोद कुमार, शैलेश यादव, सुनील सोनू, प्रदीप आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी