क्यूबा से नाकाबंदी हटाने की मांग, निकाला शांति मार्च

जागरण संवाददाता आजमगढ़ भारतीय सांस्कृतिक सहयोग एवं मैत्री संघ (इस्कफ)के राष्ट्रीय आह्वान

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 07:02 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 07:02 PM (IST)
क्यूबा से नाकाबंदी हटाने की मांग, निकाला शांति मार्च
क्यूबा से नाकाबंदी हटाने की मांग, निकाला शांति मार्च

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: भारतीय सांस्कृतिक सहयोग एवं मैत्री संघ (इस्कफ)के राष्ट्रीय आह्वान पर सोमवार को जिले के कार्यकर्ताओं ने संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र हरि पांडेय एडवोकेट के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट से शांति एवं सौहार्द मार्च निकाला और क्यूबा के नागरिकों के प्रति एकजुटता दिखाई। राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें अमेरिका द्वारा क्यूबा से नाकाबंदी हटाने की मांग की गई है।

इस्कफ के कार्यकर्ताओं ने हाथों में प्लेकार्ड लिए विश्वशांति जिदाबाद,सामाजिक सौहार्द जिदाबाद,क्यूबा से अमेरिकी नाकाबंदी वापस हो आदि नारे लगाते हुए चक्रमण किया। जितेंद्र हरि पांडेय ने कहा वर्ष 1992 में संयुक राष्ट्रसंघ के सदस्य देशों ने(केवल इजराइल को छोड़कर)दुनियां के सभी देश क्यूबा से अमेरिका की नाकेबंदी हटाने के लिए मतदान कर चुके हैं। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समय और सख्त बाध्यकारी नियम लगे। जो.वाइडेन ने चुनावी वादों में कहा था कि हम क्यूबा के साथ अच्छे संबंध बनाएंगे और अबतक उसपर कोई पहल नहीं हुई है। इस्कफ के जिलाध्यक्ष शफीक अहमद व संगठन के संरक्षक डा. रामनारायण राम ने कहा कि संगठन सांस्कृतिक,सामाजिक पहल के जरिए भारत और दुनिया भर में शांति, सद्भाव,भाईचारा और विकास चाहता है। संगठन के जिलामंत्री अशोक कुमार यादव, रहीम, धर्मनाथ यादव,अब्दुल्लाह, सऊद,राजनरायन, हरिगेन राम, विशाल,मो शाहिद, प्रभात,कासिफ, श्रीराम वर्मा आदि थे।

chat bot
आपका साथी