मंडल के अन्य जिलों से मांगे जा रहे मतदान कर्मचारी

--त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव -एक साथ सभी चारों पदों पर चुनाव कराने के कारण कम पड़ रहे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Mar 2021 06:19 PM (IST) Updated:Mon, 22 Mar 2021 06:19 PM (IST)
मंडल के अन्य जिलों से मांगे जा रहे मतदान कर्मचारी
मंडल के अन्य जिलों से मांगे जा रहे मतदान कर्मचारी

--त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव :::

-एक साथ सभी चारों पदों पर चुनाव कराने के कारण कम पड़ रहे कर्मचारी

-6229 मतदान स्थलों के लिए 29,896 कर्मियों की आवश्यकता

-बहुत आवश्यक होने पर ही ड्यूटी से मुक्त किए जाने का निर्देश जागरण संवाददाता, आजमगढ़: जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत राजेश कुमार ने बताया है कि पंचायत चुनाव समस्त विकास खंडों में चारों पदों के एक ही चरण में कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में कुल 6229 मतदान स्थल है, जिसके लिये कुल 29,896 कर्मचारियों की आवश्यकता है। जिले में उपलब्ध कर्मचारी कम पड़ रहे है, जिसे देखते हुए मंडल के अन्य जिलों से भी कर्मचारियों की मांग की जा रही है।

ऐसी स्थिति में यदि समस्त प्रभारी अधिकारी एवं समस्त निर्वाचन अधिकारी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन एवं समस्त खंड विकास अधिकारियों द्वारा निर्वाचन से संबंधित कार्यों के लिए अपने विभाग के कार्मिकों को अपने साथ संबद्ध किया जाता है। उन्हें मतदान ड्यूटी से मुक्त किया जाना अत्यंत ही अपरिहार्य है, तो उनकी सूची तत्काल तैयार कर लें। प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक मुख्य विकास अधिकारी से सत्यापन कराने के बाद 24 मार्च तक जिला सूचना विज्ञान अधिकारी (एनआइसी) को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। मतदान ड्यूटी से मुक्त करने के लिए उन्हीं कर्मचारियों की सूची तैयार करें, जो अत्यंत ही आवश्यक हो। 24 मार्च के बाद मतदान ड्यूटी से मुक्त करने के लिए कोई भी सूची स्वीकार नहीं की जाएगी।

chat bot
आपका साथी