आचार संहिता से पहले विकास कार्यो का मांगा प्रस्ताव

स्थानीय क्षेत्र पंचायत की बैठक मंगलवार को ब्लाक सभागार में प्रमुख पति अजीत कुमार यादव की अध्यक्षता मे हुई। बैठक में विकास कार्यों पर मंत्रणा की गई। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों से विकास कार्यों के प्रस्ताव मांगे गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 10:31 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 10:31 PM (IST)
आचार संहिता से पहले विकास कार्यो का मांगा प्रस्ताव
आचार संहिता से पहले विकास कार्यो का मांगा प्रस्ताव

जासं, तहबरपुर (आजमगढ़) : स्थानीय क्षेत्र पंचायत की बैठक मंगलवार को ब्लाक सभागार में प्रमुख पति अजीत कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विकास कार्यों पर मंत्रणा की गई। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों से विकास कार्यों के प्रस्ताव मांगे गए। सदस्यों ने आरोप लगाया कि सिर्फ प्रस्ताव मांगा जाता है काम नहीं किया जाता है। खंड विकास अधिकारी रामरेखा यादव ने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों का वही प्रस्ताव शामिल किया जाएगा जो ग्राम पंचायत के प्रस्ताव में होगा। आवास के जीओ टैग व रजिस्ट्रेशन को लेकर काफी देर तक मामला गर्म रहा। प्रधानों का आरोप था कि अधिकारियों की उदासीनता के चलते 2018-19 के आवासों की जीओ टैगिंग नहीं हो पाई। इससे ब्लाक का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाएगा। विकास अधिकारी (मनरेगा) ने कहा कि प्रतिनिधि नए विकास कार्यों का प्रस्ताव 28 फरवरी तक दे दें, अन्यथा अचार संहिता लगने के साथ वित्तीय स्वीकृत नहीं मिल पाएगा।

chat bot
आपका साथी