नगर के आइटीआइ व मुबारकपुर के रामलीला मैदान में लगेगा दीपावली मेला

डीएम राजेश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार की देर रात कलेक्ट्रेट

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 05:41 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 05:41 PM (IST)
नगर के आइटीआइ व मुबारकपुर के रामलीला मैदान में लगेगा दीपावली मेला
नगर के आइटीआइ व मुबारकपुर के रामलीला मैदान में लगेगा दीपावली मेला

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: डीएम राजेश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार की देर रात कलेक्ट्रेट सभागार में 28 अक्टूबर से चार नवंबर तक दीपावली मेला के सुनियोजित आयोजन के संबंध में बैठक हुई। निर्देश दिया कि नगर क्षेत्र के अंतर्गत आइटीआइ मैदान एवं नगर पालिका मुबारकपुर के रामलीला मैदान में दीपावली पर मेले का आयोजन किया जाए। मेले में आन वाले किसी भी व्यक्ति से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। जिले में निर्मित ब्लैक पाटरी, मुबारकपुर की रेशमी साड़ी, मिट्टी के बर्तन, खादी आदि के कपड़ों की अलग-अलग प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

डीएम ने कहा कि प्रबंधक अग्रणी बैंक (एलडीएम) संबंधित अधिकारियों से आवश्यक सहयोग प्राप्त कर व्यापारियों को प्रेरित करते हुए लोगों की आय बढ़ाए जाने के उद्देश्य से धनतेरस एवं दीपावली पर विशेष शिविर आयोजित कराएंगे। मेले में स्टाल लगवाकर नियमानुसार ऋण वितरण कराएंगे। डीजिटल लेन-देन के संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए एक अलग से स्टाल लगवाएंगे। ईओ नगर पालिका परिषद आजमगढ़ एवं मुबारकपुर से कहा कि स्वयं संबंधित स्थलों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश एडीए एफआर और एसडीएम सदर से प्राप्त करते हुए मेले का आयोजन कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। एकरूपता की ²ष्टि से पंडाल, टेंट लगवाएंगे। यह भी ध्यान रखा जाएगा कि पटरी, रेहड़ी, विक्रेताओं को इस अवसर पर अपनी आय बढ़ाए जाने को ध्यान में रखते हुए प्रोत्साहन को निश्शुल्क प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। एकरूपता की ²ष्टि से छोले, फुल्की, चाट एवं मिठाई आदि की दुकानें एक तरफ लगाई जाएं। दुकानों के सामने कूड़ेदान का भी प्रबंध किया जाए।यह भी सुनिश्चित किया जाए कि पंडाल में किसी भी प्रकार की आग या अन्य किसी प्रकार की दुर्घटनाएं न होने पाए। पीओ डूडा अपने विभाग से संबंधित प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एवं कौशल विकास योजना आदि क्रियान्वित योजनाओं के संबंध में एक विशेष शिविर आयोजित कराते हुए पोस्टर बैनर के साथ स्टाल लगाएंगे। प्रगतिशील किसानों को चिह्नित करते हुए प्रदर्शनी भी लगेगी।

chat bot
आपका साथी