समय पर घोषित महंगाई भत्ता का कराया जाए भुगतान

-हुए मुखर -डीएम आफिस के समक्ष पुराने एंबुलेंस कर्मियों ने किया प्रदर्शन -मुख्यमंत्री को संबा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 06:07 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 06:07 PM (IST)
समय पर घोषित महंगाई भत्ता का कराया जाए भुगतान
समय पर घोषित महंगाई भत्ता का कराया जाए भुगतान

-हुए मुखर:::

-डीएम आफिस के समक्ष पुराने एंबुलेंस कर्मियों ने किया प्रदर्शन

-मुख्यमंत्री को संबोधित छह सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा गया

-समस्या समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी जागरण संवाददाता, आजमगढ़: भारतीय मजदूर संघ उत्तर प्रदेश के महामंत्री अनिल कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में छह सूत्रीय मांगों के समाधान को लेकर पुराने एंबुलेंस कर्मियों ने डीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा। समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

जीवीकेइएमआरआइ कंपनी से संचालित एंबुलेंस 108, 102 एएलएस के कर्मचारियों का कहना था कि पायलट इएमटी को न्यूनतम वेज न देकर कंपनी मात्र 6500 रुपये मासिक मानदेय दे रही है। न्यूनतम वेज दिलाया जाए। समय पर घोषित मंहगाई भत्ता का भुगतान कराया जाए, न्यूनतम वेज मिल जाने से कर्मचारियों को लगभग 13000 रुपये मासिक मानदेय मिलेगा। 12-12 घंटे के बजाए आठ घंटे किया जाए या अतिरिक्त चार घंटे की मजदूरी डबल वेतन की दर से दिलाई जाए। चार घंटे अतिरिक्त लिए जा रहे कार्य के बदले पायलट केा 3400 रुपये और इएमटी केा 3900 रुपये दिया जाता है, जबकि यह धनराशि दोगुनी बनती है। कंपनी में कार्यरत लगभग दो हजार कर्मचारियों को भी मिनिमम वेज दिलाया जाए। बोनस का भुगतान कराया जाए। धरना समाप्ति के बाद लगभग 9000 हजार कर्मचारियों की, जिनकी अवैधानिक ढंग से सेवाएं समाप्त की गईं हैं, उसे बहाल किया जाए। ुमुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में सहानुभूतिपूर्वक विचार करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी