नामांकन पर्चे खरीदने की तारीख 21 तक बढ़ी

सगड़ी तहसील क्षेत्र के श्री गांधी पीजी कालेज मालटारी में छात्रसंघ चुनाव के लिए छात्र नेताओं की मांग पर महाविद्यालय के चुनाव अधिकारी डा. हसीन खान ने बताया कि नामांकन पर्चे खरीदने की तिथि एक दिन के लिए बढ़ाकर 21 तारीख कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 08:34 PM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 06:06 AM (IST)
नामांकन पर्चे खरीदने की तारीख 21 तक बढ़ी
नामांकन पर्चे खरीदने की तारीख 21 तक बढ़ी

जासं, सगड़ी (आजमगढ़) : सगड़ी तहसील क्षेत्र के श्री गांधी पीजी कालेज मालटारी में छात्रसंघ चुनाव के लिए छात्र नेताओं की मांग पर महाविद्यालय के चुनाव अधिकारी डा. हसीन खान ने बताया कि नामांकन पर्चे खरीदने की तिथि एक दिन यानी 21 नवम्बर कर दी गई है। वही छात्र संघ चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन पर्चे खरीदने वालों में अध्यक्ष पद के लिए सात पर्चे बिके। इनमें से महावीर सिंह, शिवम राय, छाया यादव, मनीषा कुमारी, गुलशन यादव, अमित कुमार, आराधना यादव रहीं। उपाध्यक्ष पद पर मुकेश व रविद्र, महामंत्री पद पर सुनील गौड, आनंद शिवा, अमित यादव, कला संकाय में अतीकुर्रहमान व शिक्षा संकाय में जिग्नेश यादव के अतिरिक्त पुस्तकालय मंत्री के लिए विशाल मौर्य व रवि भारती ने नामांकन पर्चा खरीदा। छात्र संघ चुनाव की घोषणा के उपरांत छात्रों में चुनाव के लिए उत्साह व जोश देखने को मिल रहा है। छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए चुनाव अधिकारी व पुलिस प्रशासन सतर्क दिख रहे हैं।

chat bot
आपका साथी