समितियों पर पहुंची डीएपी, अन्नदाताओं को मिली राहत

-इंतजार खत्म - सहकारी समिति अंबारी पर 350 बोरी पहुंची पहली खेप - 12 ग्राम पंचायतों के हि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Nov 2021 08:20 PM (IST) Updated:Sun, 21 Nov 2021 08:20 PM (IST)
समितियों पर पहुंची डीएपी, अन्नदाताओं को मिली राहत
समितियों पर पहुंची डीएपी, अन्नदाताओं को मिली राहत

-इंतजार खत्म :::

- सहकारी समिति अंबारी पर 350 बोरी पहुंची पहली खेप

- 12 ग्राम पंचायतों के हिसाब से काफी कम है आपूर्ति जागरण संवाददाता, अंबारी (आजमगढ़): रबी के सीजन में पहली बार साधन सहकारी समिति अंबारी पर रविवार को डीएपी की बिक्री शुरू हुई। पहली खेप में 350 बोरी डीएपी की बिक्री सचिव ने कराई। साधन सहकारी समिति पर डीएपी मिलने से अन्नदाताओं ने राहत की सांस ली है। हालांकि यह डीएपी 12 ग्राम पंचायतों के हिसाब से काफी कम है। न्याय पंचायत अंबारी में अंबारी, आंधीपुर, हाजीपुर, सरैया भटपुरा, मकसुदिया, बेलसिया सहित कुल 12 ग्राम पंचायतें शामिल हैं। इन ग्राम पंचायतों के किसान साधन सहकारी समिति अंबारी से डीएपी और यूरिया की खरीद करते हैं। साधन सहकारी समिति के सचिवों की हड़ताल के चलते सीजन में पहली बार डीएपी आई है। पहली खेप में कुल 350 बोरी डीएपी साधन सहकारी समिति को मिली है। किसान लाइन लगाकर डीएपी खरीदने में लगे रहे। किसानों को आधारकार्ड से उनकी आवश्यकता अनुसार डीएपी दी जा रही थी। किसानों से प्रति बोरी 1260 रुपये लिए गए हैं। प्रति बोरी डीएपी का मूल्य चाहे जितना लिया गया हो अन्नदाता डीएपी मिलने पर खुश दिखे। अभी साधन सहकारी समिति पर यूरिया नहीं आयी है। साधन सहकारी समिति अंबारी की सचिव मीरा यादव ने बताया कि 350 बोरी डीएपी मिली थी। पहले पहुंचने वाले किसानों को आधारकार्ड से डीएपी दी गयी। अभी और डीएपी मिलने की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी