विकास के प्रति समर्पित था दलसिगार का पूरा जीवन

-स्मरण -पूर्व मंत्री की पुण्यतिथि पर टूटी दलीय सीमाएं -ब्लाक प्रमुख ने किया इंटरलाकिग मार्ग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 05:25 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 05:25 PM (IST)
विकास के प्रति समर्पित था दलसिगार का पूरा जीवन
विकास के प्रति समर्पित था दलसिगार का पूरा जीवन

-स्मरण :::

-पूर्व मंत्री की पुण्यतिथि पर टूटी दलीय सीमाएं

-ब्लाक प्रमुख ने किया इंटरलाकिग मार्ग का लोकार्पण

जागरण संवाददाता, महराजगंज (आजमगढ़): क्षेत्र के यूसुफपुर गांव निवासी एवं प्रदेश सरकार पूर्व मंत्री दलसिगार यादव की प्रथम पुण्यतिथि शुक्रवार की दोपहर कस्बे के एक मैरेज हाल में मनाई गई। इस दौरान दलीय सीमाएं टूटती दिखीं।

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि राजनीति में जनता के लिए दलसिगार जैसे नेता की जरूरत है।उनका पूरा जीवन क्षेत्र के विकास, लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए समर्पित रहा। उनके कार्यों से आज के नेताओं को सीख लेनी चाहिए। शिक्षक नेता पंकज सिंह, मोतीलाल, रविकांत त्रिपाठी, लौटू राम, जीतबहादुर यादव, भोला सिंह, सुभाष यादव, योगेंद्र यादव, बेलाल अहमद, बिलरियागंज के पूर्व प्रमुख मुखराम यादव के अलावा फौजदार यादव आदि लोगों ने अपने विचार रखे। अध्यक्षता पूर्व नपं अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल व संचालन तेजबहादुर यादव ने किया। ब्लाक प्रमुख पारसनाथ यादव एवं जिला पंचायत सदस्य फौजदार यादव ने दलसिगार के नाम से इंटरलाकिग मार्ग का लोकार्पण किया गया।

chat bot
आपका साथी