विदेश जाने वालों की टीकाकरण केंद्रों पर उमड़ रही भीड़

महामारी से जंग - सरकार की नई गाइडलाइन का दिखने लगा है लोगों पर असर - पासपोर्ट व आधार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 05:21 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 05:21 PM (IST)
विदेश जाने वालों की टीकाकरण केंद्रों पर उमड़ रही भीड़
विदेश जाने वालों की टीकाकरण केंद्रों पर उमड़ रही भीड़

महामारी से जंग

- सरकार की नई गाइडलाइन का दिखने लगा है लोगों पर असर

- पासपोर्ट व आधार कार्ड दिखाने पर लगाया जा रहा है टीका : रवि जागरण संवाददाता बलरामपुर,(आजमगढ़) : विदेश जाने वालों की टीकाकरण केंद्रों पर गुरुवार को भीड़ उमड़ी। सरकार के गाइडलाइन बदलने जाने के लोगों की रुचि टीकाकरण में बढ़ी है। सरकार ने विदेश जाने वालों के लिए दूसरी डोज लगाने की अवधि 84 दिन रखा था, जिसे कम करके 28 दिन कर दिया गया है। ऐसे में दुबई, सौदी अरब जाने वाले टीकाकरण कराकर लौटना चाह रहे हैं।

आजमगढ़ में विदेश में रहने वालों की संख्या ज्यादा होने है। ऐसे में सरकार की वैक्सीन लगवाने संबंधी पहली व दूसरी डोज विदेश जाने वालों पर भारी पड़ने लगी थी। टीकाकरण केंद्रों पर विदेश जाने वालों की संख्या में गिरावट दर्ज की जाने लगी थी। इसकी जानकारी पर सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की तो लोगों की रुचि फिर से बढ़ गइ। रोजाना लोगों की भीड़ उमड़ रही है। टीकाकरण पासपोट, आधार कार्ड दिखाने पर दूसरी डोज आसानी से लगा दी जा रही है। मंडलीय अस्पताल में टीकाकरण के नोडल अधिकारी रवि श्रीवास्तव ने बताया कि टीकाकरण में सुप्रिया गुप्ता, अंकिता राय, सौम्या को सरकार की गाइडलाइन के बारे में जानकारी दे दी गई है। तीनों ही महिला कर्मचारी बेहतर काम कर रही हैं।

chat bot
आपका साथी