बाहुबली, दबंग व वांटेड अपराधियों पर पैनी नजर

जागरण संवाददाता आजमगढ़ कमिश्नर विजय विश्वास पंत व डीआइजी सुभाष चंद्र दुबे ने मंगलवार को मंड

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 06:54 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 11:03 PM (IST)
बाहुबली, दबंग व वांटेड अपराधियों पर पैनी नजर
बाहुबली, दबंग व वांटेड अपराधियों पर पैनी नजर

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: कमिश्नर विजय विश्वास पंत व डीआइजी सुभाष चंद्र दुबे ने मंगलवार को मंडलायुक्त कार्यालय के सभागार में आजमगढ़ में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संबंध में की गई तैयारियों की समीक्षा की।

मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि सु²ढ़ कम्युनिकेशन प्लान बनाकर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। निर्देश दिया किया जिन गांवों में कोई आपराधिक रिकार्ड वाला, बाहुबली, दबंग प्रवृत्ति का या वांटेड अपराधी हो वहां पैनी नजर रखी जाए। कहा कि ऐसा माहौल तैयार किया जाए कि मतदान के दिन हर मतदाता भयमुक्त होकर स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। कोई भी गैर जरूरी एवं संदिग्ध व्यक्ति मतदान केंद्रों के आसपास नहीं मिलना चाहिए। थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक गांव में तीन-चार मुखबिर बनाए जाएं और हालात पर पैनी नजर रखने और वस्तुस्थिति से अवगत कराने के लिए अलर्ट रखें। मतदानकार्मिकों को रवानगी स्थल पर किसी प्रकार की परेशानी न हो। कोई भी मतदानकार्मिक किसी अन्य व्यक्ति का आतिथ्य स्वीकार नहीं करेगा। डीआइजी ने कहा कि आपराधिक रिकार्ड वालों और ऐसे लोग जिनके द्वारा गत निर्वाचन में व्यवधान उत्पन्न किया गया हो, को अपनी रडार पर रखें। उन्होंने कहा कि यदि 117 में पाबंद किए जाने की कार्रवाई अभी तक मुकम्मल नहीं हो सकी है तो उसे तत्काल पूर्ण करा लिया जाए। डीएम राजेश कुमार ने बताया कि पोलिग पार्टियों के आवागमन, भोजन, चिकित्सा आदि की व्यवस्था सु²ढ़ करने के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारियों निर्धारित की गई है। एसपी सुधीर कुमार सिंह ने थाना प्रभारियों एवं सीओ को निर्देश दिया कि संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर सतर्क नजर रखें, लेकिन सामान्य मतदान केंद्रों के प्रति भी कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह, सीएमओ डा. एके मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी थे।

chat bot
आपका साथी